तो क्या हनीमून के लिए पूरा आईलैंड खरीदेंगे अनंत अंबानी और राधिका!
lifestyle Mar 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
रिहाना की परफॉर्मेंस से अनंत राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू
अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में शुरू हो चुके हैं। पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना की परफॉर्मेंस के साथ फंक्शन की धमाकेदार शुरुआत हुई।
Image credits: social media
Hindi
अफ्रीका की हसीन वादियों में जाती है अंबानी फैमिली
मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो अंबानी फैमिली शादी के बाद करीब 15 दिन के लिए अफ्रीका की वादियों का मजा लेती है। क्वालिटी टाइम के लिए ये उनका फेवरेट प्लेस है।
Image credits: social media
Hindi
हनीमून के लिए चुन सकते हैं आइलैंड
अंबानी फैमिली ने दुनिया की महंगी पॉप सिंगर रिहाना को शो के लिए भारत भुलाया।उनके लिए किसी आईलैंड को बुक करना बड़ी बात नहीं है। हो सकता है कि हनीमून के लिए कोई आईलैंड बुक करें।
Image credits: social media
Hindi
चुन सकते हैं महंगा डेस्टिनेशन
बोरा-बोरा या सेशेल्स दुनिया के महंगे डेस्टिनेश में एक हैं। चूंकि अंबानी फैमिली के लिए ये फेवरेट डेस्टिनेश है तो हनीमून का प्लान भी यहां किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
इस आइलैंड पर जा सकते हैं कपल
अनंत अंबानी और राधिक ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड पर भी हनीमून के लिए जा सकते हैं। एक दिन के लिए इस आइलैंड में 35 लाख रुपये खर्च होते हैं। खैर ये सिर्फ अनुमान है।
Image credits: social media
Hindi
जल्द ही करने वाले हैं शादी
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन 3 मार्च तक चलेंगे। इसी साल 12 जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका की शादी हो जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
आज है प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा दिन
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेश का आज दूसरा दिन है। उम्मीद करते हैं कि सेलिब्रेशन का शेड्यूल जल्द ही सामने आ जाएगा।