Lifestyle

तो क्या हनीमून के लिए पूरा आईलैंड खरीदेंगे अनंत अंबानी और राधिका!

Image credits: social media

रिहाना की परफॉर्मेंस से अनंत राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में शुरू हो चुके हैं। पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना की परफॉर्मेंस के साथ फंक्शन की धमाकेदार शुरुआत हुई।

Image credits: social media

अफ्रीका की हसीन वादियों में जाती है अंबानी फैमिली

मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो अंबानी फैमिली शादी के बाद करीब 15 दिन के लिए अफ्रीका की वादियों का मजा लेती है। क्वालिटी टाइम के लिए ये उनका फेवरेट प्लेस है। 

Image credits: social media

हनीमून के लिए चुन सकते हैं आइलैंड

अंबानी फैमिली ने दुनिया की महंगी पॉप सिंगर रिहाना को शो के लिए भारत भुलाया।उनके लिए किसी आईलैंड को बुक करना बड़ी बात नहीं है। हो सकता है कि हनीमून के लिए कोई आईलैंड बुक करें।

Image credits: social media

चुन सकते हैं महंगा डेस्टिनेशन

बोरा-बोरा या सेशेल्स दुनिया के महंगे डेस्टिनेश में एक हैं। चूंकि अंबानी फैमिली के लिए ये फेवरेट डेस्टिनेश है तो हनीमून का प्लान भी यहां किया जा सकता है। 

Image credits: social media

इस आइलैंड पर जा सकते हैं कपल

अनंत अंबानी और राधिक ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड पर भी हनीमून के लिए जा सकते हैं। एक दिन के लिए इस आइलैंड में 35 लाख रुपये खर्च होते हैं। खैर ये सिर्फ अनुमान है। 

Image credits: social media

जल्द ही करने वाले हैं शादी

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन 3 मार्च तक चलेंगे। इसी साल 12 जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका की शादी हो जाएगी। 

Image credits: social media

आज है प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा दिन

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेश का आज दूसरा दिन है। उम्मीद करते हैं कि सेलिब्रेशन का शेड्यूल जल्द ही सामने आ जाएगा।

Image credits: social media

प्री वेडिंग में सांस-बहू ने लूटी महफिल, शिमरी गाउन में परी लगीं राधिका

Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में हूर लगी Isha Ambani,देखें फोटो

Mukesh Ambani की स्पीच से शुरू हुआ प्री वेडिंग फंक्शन,देखें Video

अनंत अंबानी की शादी में चाची-भाभी के ठाठ ! कैरी किया 82 लाख का बैग