Lifestyle

ईशा अंबानी का रेयर स्प्रिंग Karl Lagerfeld गाउन दीवाना न बना दे!

Image credits: instagram

ब्लैक गाउन में ईशा अंबानी

ईशा अंबानी के chanel couture gown ने सबका ध्यान खींचा। गाउन को अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था।

Image credits: instagram

कार्ल लेगरफेल्ड के स्प्रिंग समर 21018 से है ये गाउन

इस ब्लैक कलर गाउन की खासियस ये है कि ये दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड के स्प्रिंग समर 21018 के कलेक्शन से है।  

Image credits: instagram

डायमंड संग पूरा हुआ गाउन लुक

ईशा अंबानी का कार्ल लेगरफेल्ड लव सभी को पता है। ब्लैक गाउन में डायमंड वर्क भी दिखाई दे रहा है। गाउन के साथ पहनी गई हीरे की अंगूठी लुक को इनहेंस कर रही है। 

Image credits: instagram

ईशा अंबानी के लुक के हो रहे हैं चर्चे

ईशा अंबानी ने प्री-वेडिंग सेरेमनी में एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी। उनके लुक की चर्चा सभी ओर हो रही है। मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा हो या फिर ब्लैक गाउन, सब में ईशा छा गईं।

Image credits: instagram

ज्वेलरी भी है खास

ईशा अंबानी ने प्री-वेडिंग फंक्शन में डायमंड के साथ ही एमरॉल्ड ज्वेलरी पहनी। उनकी ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वैलरी कमाल लुक दे रही है। 

Image credits: instagram

मेकअप कर रहा है लुक को इनहेंस

सिर्फ आउटफिट कलेक्शन ही नहीं ईशा ने ज्वेलरी और मेकअप चूज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। न्यूड शेप लिपिस्टिक और मस्कारा के साथ ही रेड हॉट लिपिस्टिक ने लुक में चार चांद लगा दिए।

Image credits: instagram

प्री-वेडिंग के तीसरे दिन 'हेरिटेज इंडियन लुक' में ये सेलेब्स लगे कमाल!

अनंत के लिए स्पेशल डांस कर Radhika Marchant की ब्राइड एंट्री,Video

राधिका मर्चेंट की रेनबो ड्रेस,सनग्लास,सैंडल ! कीमत सुनकर आ जाएगा चक्कर

ससुर को Anant Ambani ने लगाया गले,नीता अंबानी के नेकलेस ने लूटी महफिल