Lifestyle

प्री-वेडिंग के तीसरे दिन 'हेरिटेज इंडियन लुक' में ये सेलेब्स लगे कमाल!

Image credits: social media

इंडियन हेरिटेज लुक

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी का तीसरा दिन खास रहा। शाम के समय वैली 'ऑफ गॉड्स' हस्ताक्षर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में कपल और सेलेब्स ने इंडियन हेरिटेज लुक कैरी किया। 

Image credits: social media

सुहाना खान का साड़ी लव

सुहाना खान ने प्री-वेडिंग के तीसरे दिन ऑफ व्हाइट कलर साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाइज के साथ लुक टीमअप किया। सुहाना हमेशा ही साड़ियों में खूबसूरत लगती हैं। 

Image credits: social media

रेड साड़ी में शनाया कपूर

शनाया कपूर का साड़ी लुक कम ही देखने को मिलता है। शनाया रेड एम्ब्रॉडडेड मास्टरपीस में अप्सरा लग रही हैं। 

Image credits: social media

लहंगा-चोली में हॉट लगीं अनन्या

अनन्या पांडे का लहंगा लुक हर किसी की निगाहों में था। अनन्या हर तरह के आउटफिट में परफेक्ट लगती हैं। मांगटीका उनके लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: social media

सोनम कपूर की ज्वेलरी लगी कमाल

सोनम कपूर ने इंडियन हेरिटेज लुक को पूरा करने के लिए बनारसी सूट चुना। उनकी हैवी ज्वेलरी लुक को इनहेंस कर रही है।

Image credits: social media

नीता अंबानी का रॉयल लुक

एमरॉल्ड ज्वेलरी के साथ नीता अंबानी का रॉयल लुक प्री-वेडिंग में छाया रहा। नीता अंबानी ने क्रीम कलर की साड़ी कैरी की। 

Image credits: social media

सचिन का ब्लैक लव

सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली ने ब्लैक कलर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। 

Image credits: social media

क्रिकेटर रोहित शर्मा विद लेडी लव

क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपनी लेडी लव के बेहद खूबसूरत नज़र आए। वाइफ रितिका ने लाइट ग्रीन और यलो वन पीस से लुक कम्प्लीट किया। 

Image credits: social media

अनंत के लिए स्पेशल डांस कर Radhika Marchant की ब्राइड एंट्री,Video

राधिका मर्चेंट की रेनबो ड्रेस,सनग्लास,सैंडल ! कीमत सुनकर आ जाएगा चक्कर

ससुर को Anant Ambani ने लगाया गले,नीता अंबानी के नेकलेस ने लूटी महफिल

Nita Ambani के लिए 'डॉन' बने मुकेश अंबानी,Video देख रह जाएंगे दंग