प्री-वेडिंग के तीसरे दिन 'हेरिटेज इंडियन लुक' में ये सेलेब्स लगे कमाल!
lifestyle Mar 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
इंडियन हेरिटेज लुक
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी का तीसरा दिन खास रहा। शाम के समय वैली 'ऑफ गॉड्स' हस्ताक्षर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में कपल और सेलेब्स ने इंडियन हेरिटेज लुक कैरी किया।
Image credits: social media
Hindi
सुहाना खान का साड़ी लव
सुहाना खान ने प्री-वेडिंग के तीसरे दिन ऑफ व्हाइट कलर साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाइज के साथ लुक टीमअप किया। सुहाना हमेशा ही साड़ियों में खूबसूरत लगती हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेड साड़ी में शनाया कपूर
शनाया कपूर का साड़ी लुक कम ही देखने को मिलता है। शनाया रेड एम्ब्रॉडडेड मास्टरपीस में अप्सरा लग रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
लहंगा-चोली में हॉट लगीं अनन्या
अनन्या पांडे का लहंगा लुक हर किसी की निगाहों में था। अनन्या हर तरह के आउटफिट में परफेक्ट लगती हैं। मांगटीका उनके लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
सोनम कपूर की ज्वेलरी लगी कमाल
सोनम कपूर ने इंडियन हेरिटेज लुक को पूरा करने के लिए बनारसी सूट चुना। उनकी हैवी ज्वेलरी लुक को इनहेंस कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
नीता अंबानी का रॉयल लुक
एमरॉल्ड ज्वेलरी के साथ नीता अंबानी का रॉयल लुक प्री-वेडिंग में छाया रहा। नीता अंबानी ने क्रीम कलर की साड़ी कैरी की।
Image credits: social media
Hindi
सचिन का ब्लैक लव
सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली ने ब्लैक कलर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्रिकेटर रोहित शर्मा विद लेडी लव
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपनी लेडी लव के बेहद खूबसूरत नज़र आए। वाइफ रितिका ने लाइट ग्रीन और यलो वन पीस से लुक कम्प्लीट किया।