संगीत में राधिका की ननद का रेड हॉट लुक लगा कुछ ज्यादा ही रॉयल!
Hindi

संगीत में राधिका की ननद का रेड हॉट लुक लगा कुछ ज्यादा ही रॉयल!

भाभी के संगीत में ननद का रेड हॉट लुक
Hindi

भाभी के संगीत में ननद का रेड हॉट लुक

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री-वेडिंग के तीसरे दिन संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। ईशा अंबानी ने शिमरी रेड कलर लॉन्ग स्कर्ट के साथ ही ऑफ शोल्डर ब्लाउड कैरी किया।

Image credits: instagram
कुंदन ईयररिंग और नेकलेस
Hindi

कुंदन ईयररिंग और नेकलेस

ईशा अंबानी प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बेहतरीन आउटफिट कैरी कर चुकी हैं। संगीत में पहनी गई ड्रेस के साथ ईशा अंबानी ने ग्रीन कुंदन ज्वैलरी पहनी।  

Image credits: instagram
ईशा की रिंग, ज्वैलरी और ईयररिंग एक ही पैटर्न में नज़र आ रहे हैं।
Hindi

ईशा की रिंग, ज्वैलरी और ईयररिंग एक ही पैटर्न में नज़र आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी ने भाई की शादी में एक से बढ़कर एक ऑउटफिट कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन लहंगे में गजब दिखीं भाभी श्र्लोका मेहता

अपने देवर की प्री-वेडिंग में भाभी श्र्लोका का लुक भी खूब छा रहा है। श्र्लोका ने संगीत के लिए गोल्डन कलर का लहंगा पहना है। इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर सिल्वर ब्लाइज

श्र्लोका मेहता का ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक को इनहेंस कर रहा है। साथ ही डायमंड नेकलेस लुक को रॉयल बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका की प्री-वेडिंग का है आज आखिरी दिन

राधिका मार्चेंट की प्री-वेडिंग का आज आखिरी दिन है। सिंगर AKON जामनगर पहुंच चुके हैं। उम्मीद है कि आज उनका परफॉर्मेंस होगा। 

Image credits: instagram

धड़केगा दूल्हे का दिल !जब पहनेंगी दुल्हनिया सुरभि चांदना के रॉयल लहंगे

पॉप स्टार Rihanna ने चुराए Orry के इयररिंग्स ?खुद 12600 करोड़ की मालिक

महफिल में गिरेगी बिजलियां,वियर करें Alia Bhatt के 10 लहंगे

देवर की शादी में भाभी Shloka Mehta का अंदाज, गोल्डन लहंगे में लगी कमाल