Lifestyle

धड़केगा दूल्हे का दिल !जब पहनेंगी दुल्हनिया सुरभि चांदना के रॉयल लहंगे

Image credits: our own

गोटा पट्टी लहंगा

पिंक कलर के गोटा लहंगे पर सुरभि ने एंब्रायडर्ड स्ट्रैप ब्लाउज पहना है।मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने पोनी बनाई है। बाजार से कपड़े लेकर इस तरह के लहंगे  डिजाइनर से बनवा सकती हैं।

Image credits: our own

ग्रीन लहंगा

सुरभि ने ओलिव ग्रीन प्लेन लहंगे पर सिल्वर एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है और मैचिंग चोकर पहना है। न्यूड मेकअप में उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है जिसे वह ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

ब्लू श्रग लहंगा

अगर आप इंडो वेस्टर्न लहंगा तलाश रही है तो यह लहंगा आपके लिए परफेक्ट है सुरभि ने इसमें हॉल्टर वी शेप ब्लाउज पहना है साथ ही ऑक्सिडाइज्ड माला पेयर किया है।

Image credits: our own

ब्राउन फ्लोरल लहंगा

अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड की सगाई है तो यह फ्लोरल लहंगा आपके लिए परफेक्ट है। सुरभि ने इस पर गोल्डन ईयररिंग पेयर किया है जिसमें वह शानदार लग रही है।

Image credits: our own

वाइट लहंगा

गर्मी के लिए यह लहंगा आपकी  पहली पसंद हो सकती क्योंकि यह कॉटन लहंगा है जो स्टाइल के साथ कंफर्ट भी देगा। इस लहंगे को आप आसानी से अपने टेलर से भी सिल्वा सकती हैं। 

Image credits: our own

चारकोल शिमर लहंगा

चारकोल कलर के शिमर लहंगा को सुरभि ने बहुत ही सिंपलीसिटी के साथ कैरी किया है। कानों में उन्होंने ब्लैक इयररिंग पहनी है खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है। 

 

Image credits: our own

पिंक लहंगा

पिंक कलर के लहंगे के साथ रफल दुपट्टा है जिसे बहुत खूबसूरती से सुरभि ने कैरी किया है। साथ में रोज गोल्ड  ज्वेलरी पहना है। इस तरह का लहंगा Myntra परेशानी से तीन से 4000 का मिल जाएगा।

Image credits: our own

पॉप स्टार Rihanna ने चुराए Orry के इयररिंग्स ?खुद 12600 करोड़ की मालिक

महफिल में गिरेगी बिजलियां,वियर करें Alia Bhatt के 10 लहंगे

देवर की शादी में भाभी Shloka Mehta का अंदाज, गोल्डन लहंगे में लगी कमाल

UAE में तेल कंपनी,50 करोड़ का प्राइवेट जेट,लैविश लाइफ जीती हैं नयनतारा