पॉप स्टार Rihanna ने चुराए Orry के इयररिंग्स ?खुद 12600 करोड़ की मालिक
Hindi

पॉप स्टार Rihanna ने चुराए Orry के इयररिंग्स ?खुद 12600 करोड़ की मालिक

चर्चा में पॉप सिंगर Rihanna
Hindi

चर्चा में पॉप सिंगर Rihanna

इंटरनेशन पॉप सिंगर Rihanna ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन यानी 1 मार्च को परफॉर्म किया था। उनके कॉन्सर्ट में अंबानी परिवार भी झूमता नजर आया था। 

Image credits: our own
कानों से इयररिंग्स उतरवा ले गईं रिहाना
Hindi

कानों से इयररिंग्स उतरवा ले गईं रिहाना

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां रिहाना स्टार किड्स के साथ दिखने वाले ओरी AKA ओरहान अवत्रामानी के कानों से इयररिंग्स उतरवा लेती हैं। 

Image credits: Twitter
Hindi

Orry के इयररिंग्स पर आया रिहाना का दिल

वीडियो में देखा जा सकता है कि ओरी रिहाना को इयररिंग्स उतारकर हाथ में देते हैं। वहीं एक इयररिंग्स रिहाना हाथ में लिए हैं और कहती हैं आई लाइक्ड योर इयररिंग्स। 

Hindi

Orry को लगा हजारों का चूना

रिहाना ने जो इयररिंग्स ओरी से उतरवाएं हैं वह self Ridges Earrings हैं जिनकी कीमत 29 हजार रुपए है। वहीं रिहाना की इस हरकत पर फैंस आश्चर्य जता रहे हैं। 

Image credits: instagram- celebrity_fashion_decode
Hindi

Orry ने पहने इंसेक्ट साइज इयररिंग्स

Orry अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में भी उन्होंने यूनिक इंसेक्ट साइज इयररिंग्स वियर किए थे जिसे रिहाना अपने साथ ले गई। 

Image credits: instagram- celebrity_fashion_decode
Hindi

Orry का यूनिक लुक

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में Orry यूनिक लुक में नजर आएं। उन्होंने इंसेक्ट डिजाइन शर्ट पहनी थी जो यूनिक के होने के साथ सबसे अलग थी। 

Image credits: instagram- celebrity_fashion_decode
Hindi

रिहाना की हरकरत से फैंस शॉक्ड

Rihanna के ओरी से इयररिंग्स चुराने की हरकत फैंस को पसंद नहीं आ रही है। बता दें, रिहाना ने अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए 52 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 

Image credits: our own

महफिल में गिरेगी बिजलियां,वियर करें Alia Bhatt के 10 लहंगे

देवर की शादी में भाभी Shloka Mehta का अंदाज, गोल्डन लहंगे में लगी कमाल

UAE में तेल कंपनी,50 करोड़ का प्राइवेट जेट,लैविश लाइफ जीती हैं नयनतारा

राधिका मार्चेंट अमीरी में नहीं किसी से कम, जानिए कितनी है नेट वर्थ...