इंटरनेशन पॉप सिंगर Rihanna ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन यानी 1 मार्च को परफॉर्म किया था। उनके कॉन्सर्ट में अंबानी परिवार भी झूमता नजर आया था।
Image credits: our own
Hindi
कानों से इयररिंग्स उतरवा ले गईं रिहाना
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां रिहाना स्टार किड्स के साथ दिखने वाले ओरी AKA ओरहान अवत्रामानी के कानों से इयररिंग्स उतरवा लेती हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
Orry के इयररिंग्स पर आया रिहाना का दिल
वीडियो में देखा जा सकता है कि ओरी रिहाना को इयररिंग्स उतारकर हाथ में देते हैं। वहीं एक इयररिंग्स रिहाना हाथ में लिए हैं और कहती हैं आई लाइक्ड योर इयररिंग्स।
Hindi
Orry को लगा हजारों का चूना
रिहाना ने जो इयररिंग्स ओरी से उतरवाएं हैं वह self Ridges Earrings हैं जिनकी कीमत 29 हजार रुपए है। वहीं रिहाना की इस हरकत पर फैंस आश्चर्य जता रहे हैं।
Orry अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में भी उन्होंने यूनिक इंसेक्ट साइज इयररिंग्स वियर किए थे जिसे रिहाना अपने साथ ले गई।
अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में Orry यूनिक लुक में नजर आएं। उन्होंने इंसेक्ट डिजाइन शर्ट पहनी थी जो यूनिक के होने के साथ सबसे अलग थी।
Rihanna के ओरी से इयररिंग्स चुराने की हरकत फैंस को पसंद नहीं आ रही है। बता दें, रिहाना ने अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए 52 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।