Lifestyle

संगीत सेरेमनी में छाईं राधिका मर्चेंट,पेस्टल लहंगे में लगीं अप्सरा

Image credits: our own

राधिका-अनंत का फर्स्ट लुक आया सामने

संगीत सेरेमनी के लिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला लुक सामने आ गया है। जहां ऑफ शोल्डर रोज गाउन में राधिका अप्सरा लगीं। वहीं अनंत गोल्डन शेरवानी में नजर आएं। 

Image credits: our own

राधिका मर्चेंट का संगीत लुक

राधिका मर्चेंट ने संगीत सेरेमनी के लिए सिजलिंग आउटफिट चुना। जहां व्हाइट-पिंक एंब्रॉयडरी लहंगा प्यारा लग रहा है। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: our own

डायमंड जूलरी संग कम्प्लीट किया लुक

राधिका मर्चेंट ने एमराल्ड नेकलेस पहना है। उन्होंने इयररिंग्स हैवी नहीं नॉर्मल हुकप्स पहनें डायमंड बैंगल्स हाथों की शोभा बढ़ा रहा है। उन्होंने हेयरस्टाइल के लिए स्लीक हेयर चुनें।

Image credits: our own

हाथ में बांधा काला धागा

ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट का ओवरऑल लुक बेहद गॉर्जियस और स्टनिंग है। उनके आउटफिट के साथ हाथ में बंधे काले धागे ने भी ध्यान खींचा जो शायद उन्होंने नजर से बचने के लिए पहना है।

Image credits: Varinder Chawla

गोल्डन शेरवानी में अनंत अंबानी

वहीं अनंत अंबानी के लुक पर ध्यान दें तो उन्होंने संगीत सेरेमनी के लिए वाइब्रेंट कलर चुना। जहां वह गोल्डन-ब्लैक शेरवानी में नजर आए। जो स्टाइलिश लुक दे रही है। 

Image credits: our own

गरबा नाइट में पहना पर्पल लहंगा

संगीत सेरेमनी से पहले गरबा नाइट में राधिका ने श्रीनाथ भगवान के प्रिंट वाला पर्पल लहंगा कैरी किया है। जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने स्लीक बन और डायमंड जूलरी पही हैं। 

Image credits: instagram/yourpoookieboo

मेमरू रस्म में गुजराती लहंगे में राधिका

वहीं गुजराती ममेरू रस्म में राधिका मर्चेंट ने गुजराती लहंगा पहना था। उन्होंने दिन को स्पेशल बनाने के लिए मां शैला मर्चेंट की विंटेज जूलरी कैरी की थी। 

Image credits: instagram

सीक्वेन से जरी वर्क तक,राधिका की संगीत नाइट से चुनें 7 चमचमाते Outfits

फैशन क्वीन से कम नहीं Nita Ambani की बहन, संगीत में पहना खास लहंगा

पति आकाश के आगे बलखाईं श्लोका मेहता, 8 लाख के लहंगे में लूटी महफिल

टॉम बॉय इमेज तोड़ दिखेंगी सुंदर-सुशील, चुनें PV Sindhu जैसे Outfits