Lifestyle

A-R की शादी में VVIP की भरमार CM योगी समेत ये नेता करेंगे शिरकत

Image credits: instagram

अनंत अंबानी की ग्रैंड शादी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को हमेशा के लिए लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दुनियाभर की निगाहें इस लग्जरी वेडिंग पर टिकी हैं। 

Image credits: instagram

अनंत-राधिका की शादी में VVIP

अनंत अंबानी की शादी इस साल की सबसे रईस शादी है। जहां देश-विदेशों के कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। इसी बीच शादी के वीआइपी गेस्ट की लिस्ट सामने आ गई है। 

Image credits: instagram

CM योगी देंगे अनंत-राधिका को आशीर्वाद

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने आएंगे। 

 

 

Image credits: instagram

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी न्यौता

मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी न्यौता भेजा है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रनायडू बाबू, बंगाल ममता बनर्जी, को भी शादी का न्यौता दिया है। 

Image credits: instagram

कई विदेशी मेहमान भी होंगे शामिल

वहीं अनंत-राधिका की शादी में विदेश से भी VVIP मेहमान शिरकत करेंगे। जिसमें कार्दशियन सिस्टर, पहलवान जॉन सिना,लाइफ कोच जे शेट्टी भी आएंगे। जिनकी खातिरदारी के लिए खास तैयारियां हैं।

Image credits: instagram

इटली-ब्रिटेन के पूर्व राष्ट्रपति करेंगे शिरकत

हॉलीवुड सेलेब्स के अलावा पार्टी में विदेश के कई बड़े राजनेता आएंगे। जिनमे ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन, टोनी ब्लेयर, इटली PM मैटेओ रेंजी भी शामिल होंगे। 


 

Image credits: instagram

कनाडा के पूर्व राष्ट्रपति को न्यौता

कनाडा के पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर,तंजानिया राष्ट्रपति सामिया हसन, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद,स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट भी भारत आएंगे। 
 

Image credits: instagram

VVIP शादी के लिए जबरदस्त सिक्योरिटी

अनंत अंबानी राधिका की शादी के बीच मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। यहां 12-15 जुलाई तक रूट डायवर्ट किया है,जो वाहन जियो वर्ल्ड प्लाजा से होकर गुजरते थे अब वह डायवर्ट मार्ग से जाएंगे।

Image credits: instagram

हजारों की भीड़ में नजर आएंगी इकलौती हसीना,चुनें 8 Back Blouse Design

दवा-इंजेक्शन नहीं इन 7 Drinks की मदद से कोसों दूर रहेगा Low BP

बहुओं पर सास Nita Ambani का कहर, सोने का ब्लाउज पहन दी कड़ी टक्कर

हुस्न की मल्लिका बन इतराएंगी आप,चुनें Sonali Bendre से 8 Ethenic Dress