Hindi

हजारों की भीड़ में नजर आएंगी इकलौती हसीना,चुनें 8 Back Blouse Design

Hindi

जाह्नवी कपूर का बैकलेस ब्लाउज

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अनंत अंबानी के शादी फंक्शन में हैवी एम्ब्रॉडरी घांघरा के साथ बैकलेस चोली पहनी थी। डेरी- लटकन वाली चोली पहन आप भी खास फंक्शन में हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: isntagram
Hindi

नीता अंबानी का डोरी वाला ब्लाउज

ग्रीन लहंगे, ब्लू दुपट्टे संग नीता अंबानी गोल्डन बैकलेस चोली में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। आप लहंगे या साड़ी के साथ डोरी में मोतियों की लटकन वाला बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: isntagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साटन या फिर हल्की एमब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप हॉल्टर नेक वाला बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं।टोन्ड फिगर गर्ल्स के ऊपर ऐसे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: isntagram
Hindi

बैकलेस बलून स्लीव ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज में अगर आप कोई भी वर्क नहीं करना चाहती हैं तो सोनम कपूर के तरीके बलून स्लीव वाले ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज देखने में बहुत ज्यादा गॉर्जियस लुक देते हैं।

Image credits: isntagram
Hindi

थिन स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज

अगर सेक्सी लुक चाहिए तो हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप जाह्नवी कपूर की तरीके पतली पट्टी या स्ट्रीप वाला बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: isntagram
Hindi

ट्यूब बैकलेस ब्लाउज

इन दिनों ट्यूब ब्लाउज चलन में हैं। ऐसे ब्लाउज में स्ट्रिप नहीं होती हैं। कियारा आडवानी ने बैक टू स्ट्रिप वाला ब्लाउज पहना है।शिमरी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन कर देखें।

Image credits: isntagram
Hindi

हॉल्टर नेक लटकन ब्लाउज

कृति सेनन का सीक्वेन साड़ी के साथ बैकलेस हॉल्टर नेक लटकन ब्लाउज स्टनिंग लुक दे रहा है। ऐसे ब्लाउज संग स्टेटमेंट ईयररिंग्स फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: isntagram

दवा-इंजेक्शन नहीं इन 7 Drinks की मदद से कोसों दूर रहेगा Low BP

बहुओं पर सास Nita Ambani का कहर, सोने का ब्लाउज पहन दी कड़ी टक्कर

हुस्न की मल्लिका बन इतराएंगी आप,चुनें Sonali Bendre से 8 Ethenic Dress

धोखेबाज महिलाओं में होते ये 5 लक्षण, पांचवा तो सबसे ज्यादा खतरनाक