हुस्न की मल्लिका बन इतराएंगी आप,चुनें Sonali Bendre से 8 Ethenic Dress
Image credits: instagram
कटआउट एम्ब्रॉयडरी साड़ी
प्लेन साड़ी की बजाय आप सोनाली बेंद्रे की तरह बॉर्डर से कट आउट एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां खास फंक्शन में रॉयल लुक देती है।
Image credits: instagram
साटन रेड साड़ी
मॉडर्न लुक में अगर साड़ी ड्रेप करनी है तो सोनाली बेंद्रे की तरह प्लेन साटन साड़ी के साथ डिजाइनर नेट वाले ब्लाउज ट्राई करके देखें।
Image credits: instagram
ब्लैक रफल साड़ी
इन दिनों आपको रफल साड़ी में बहुत सारे डिजाइन मिल जाएंगे। एम्ब्रॉयडरी से लेकर सीक्वेन वर्क वाली रफल साड़ियां अपने वार्डरोब में शामिल करें।
Image credits: instagram
एम्ब्रॉयडरी अनारकली सूट
अगर हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं है तो चिकनकारी वर्क के फ्लोर लेंथ वाले अनारकली भी आसानी से कैरी किए जा सकते हैं।इसके साथ आप हल्की ज्वेलरी टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: instagram
सीक्वेन गरारा सूट
स्ट्रेट सूट या अनारकली से कुछ हटकर पहनने का मन है तो अबकी बार गरारा सूट बनवा कर देखें। ऐसे सूट के लिए एम्ब्रॉयडरी फैब्रिक का चयन करें।
Image credits: instagram
चिकनकारी साड़ी
आजकल ऑफ व्हाइट कलर या पेस्टल कलर में बॉर्डर की चिकनकारी और प्लेन साड़ी खूब पॉपुलर हो रही है। ऐसी साड़ियां डिजाइनर ब्लाउज या फिर प्लेन ब्लाउज के साथ भी पेयर की जा सकती हैं।