Lifestyle

भव्य थी Akash Ambani की शादी,श्लोका मेहता को मिला 460 करोड़ का हार

Image credits: social media

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।  प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक जामनगर होंगे। शादी को भव्य बनाने के लिए कोई नहीं छोड़ी जा रही है।

Image credits: social media

बड़े बेटे की शादी में भी बहाया था पैसा

मुकेश अंबानी ने अनंत से पहले बड़े बेटे आकाश और बेटी ईशा की शादी में भी जमकर पैसा बहाया था। अब छोटी बहू को एंटिलिया लाने के लिए भी तैयारी की जा रही है।
 

Image credits: social media

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की 9 मार्च 2019 में श्लोका मेहता से हुई थी। दोनों की शादी देश की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है।

Image credits: social media

दुनिया भर से शामिल हुए मेहमान

आकाश अंबानी की शादी में दुनिया भर के मेहमान शामिल हुए थे। जहां संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव से लेकर क्रिकेटर्स और गूगल CEO सुंदर पिचई ने भी शिरकत की थी।

Image credits: social media

चर्चा में रहा आकाश का वेडिंग कार्ड

आकाश-श्लोका  की शादी में सबसे ज्यादा चर्चा उनके म्यूजिकल वेडिंग कार्ड की हुई थी। जिसमें राधा-कृष्ण की पेटिंग के साथ गणेश की मूर्ति थी। कार्ड की कीमत लाखों में थी।
 

Image credits: social media

स्विट्जरलैंड में हुए प्री-वेंडिंग फंक्शन

आकाश अंबानी की शादी की भव्यता अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। उनकी शादी के बाद प्री वेडिंग फंक्शन स्विट्सजरलैंड में हुए थे। जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।

Image credits: social media

नीता अंबानी ने दिया करोड़ों का नेकलेस

एंटिलिया में बहू के आगमन पर नीता अंबानी ने भी जी खोलकर नई बहू का स्वागत किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने श्लोका मेहता को 450 करोड़ का हार गिफ्ट किया था।
 

Image credits: social media

शादी की डेकोरेशन में खर्च करोड़ों

अंबानी फैमिली ने आकाश की शादी को शाही बनाने के लिए डेकोरेशन में करोड़ों खर्च किए थे। रिपोर्ट्स बताती हैं शादी के की सजावट के लिए दूसरे देशों से भी फूल मंगवाए गए थे।
 

Image credits: social media

अनंत अंबानी की शादी पर टिकीं निगाहें

मुकेश अंबानी ने आकाश अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था। ऐसे में सबकी निगाहें अनंत अंबानी की शादी पर टिकी हैं कि उनकी शादी कितनी महंगी और लग्जरी होगी। 

Image credits: Instagram

ट्रेंड से हटकर इन हसीनाओं का Bridal Look,पहना सुर्ख लाल लहंगा

सास-ननद का होगा बुरा हाल ! जब वियर करेंगी 10 ट्रेंडी ब्लाउज

अब मिलेगा रॉयल लुक, कैरी करें Isha Ambani की ट्रेंडी जूलरी

20+ गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Isha Malviya के ब्लाउज डिजाइन