20+ गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Isha Malviya के ब्लाउज डिजाइन
lifestyle Feb 21 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
सॉटिन ब्लाउज
सिल्वर साड़ी के साथ ईशा मालवीय ने राउंड नेक सॉटिन ब्लाउज पेयर किया है। उन्होंने यूनिक लुक के लिए हैवी लेयर स्लीव चुनी। आप सिंपल साड़ी संग ये ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
एंब्रॉयडरी ब्लाउज
वन साइड एंब्रॉयडरी ब्लाउज में ईशा सुंदर लग रही हैं। आप भी इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मार्केट में इस पैर्टन के कई रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
आजकल स्टोनवर्क स्लीवलेस ब्लाउज ट्रेंड में है। आप सिंपल-हैवी साड़ी संग इसे वियर कर गजब लग सकती हैं। एक्ट्रेस नेकलाइन डीप रखी है। आप चाहें तो सिंपल डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बटरफ्लाई ब्लाउज डिजानइन
ग्लैमरस दिखना है तो ईशा का बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन चुनें। एक्ट्रेस ने ब्लाउज को यूनिकनेस देने के लिए स्लीव्स लगवाई हैं। आप साड़ी-लहंगे दोनों के साथ ये ब्लाउझ वियर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रॉड नेक ब्लाउज
ब्रॉड नेक ब्लाउज डिफरेंट लुक देता है। अगर साड़ी सिंपल है तो हैवी लुक के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। लाइटवेट ज्वेलरी के साथ ये ब्लाउज बेस्ट लगेगा।
Image credits: insta
Hindi
बोट नेक ब्लाउज
यंग गर्ल्स पर बोटनेक ब्लाउज सेसी लगता है। आप प्लेन साड़ी संग ये ब्लाउज वियर करें। इसमें फिगर भी अच्छे से फ्लॉन्ट होता है। आप रेडीमेड और टेलर दोनों से ये ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिंपल ब्लाउज
वॉर्डरोब में ईशा मालवीय की तरह सिंपल ब्लाउज भी होना चाहिए जिसे आप किसी भी साड़ी के साथ वियर करें। बनारसी कपड़े पर सिला सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने का काम करेगा।
Image credits: insta
Hindi
बलून स्लीव ब्लाउज
बलून स्लीव ब्लाउज का ट्रेंड लौट आया है। आप ईशा की तरह लॉन्ग बलून स्लीव को ऑप्शन बनाती है। ये अटायर को हैवी लुक देने के साथ आई कैची लगता है।