Lifestyle

सास-ननद का होगा बुरा हाल ! जब वियर करेंगी 10 ट्रेंडी ब्लाउज

Image credits: social media

फ्रिल स्लीव ब्लाउज

फ्रिल स्लीव ब्लाउज अनमैरिड गर्ल्स पर ज्यादा खिलते हैं। आप ऐसा ब्लाउज रेडीमेड और ऑनलाइन दोनों स्टोर से खरीद सकती हैं। लाइट मेकअप संग इस ब्लाउज में आप अप्सरा लगेंगी।

Image credits: social media

लीफ डिजाइन ब्लाउज

बैक के लिए लीफ डिजाइन ब्लाउज चुनें। ये सिंपल होने के साथ गजब का लुक देते हैं। आप कॉलर नेक या फिर यू नेक ब्लाउज संग ये डिजाइन चुन संग अटायर को डिफरेंट बना सकती हैं।

Image credits: social media

बलून स्लीव ब्लाउज

बलून स्लीव ब्लाउज का क्रेज भी फिर लौट आया है। यूनिक लुक चाहिए तो स्लीव्स में एल्बों तक बलून स्लीव और बाद में हैवी कपड़ा लगवा सकती हैं ये दिखने में सबसे अलग और सुंदर लगता है।

Image credits: social media

फुल स्लीव ब्लाउज

सिंपल सोबर लुक के लिए आप फुल स्लीव में वी नेक ब्लाउज सिलवी सकता है। वहीं डाउन में पट्टी लगवा सकती हैं। ये दिखने में सुंदर लगने के साथ गॉर्जियस लुक देता है। 

Image credits: social media

टॉप डिजाइन ब्लाउज

आजकल टॉप डिजाइन ब्लाउज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप साड़ी और लहंगे दोनों संग इसे वियर कर रॉयल लुक पा सकती हैं। कॉलर नेक में ये डिजाइन ज्यादा अच्छे लगते हैं।

Image credits: social media

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज लहंगे के साथ ज्यादा खिलते है। अगर घर में फंक्शन है तो ये ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आप रेडीमेड भी इस पैर्टन के ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media

ब्रालेट ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो डीप नेकलाइन के साथ ब्रालेट ब्लाउज जरूर ट्राई करें। ये सिंपल से सिंपल साड़ी में जान डाल देते हैं। आप मिनिमल ज्वेलरी संग ये ब्लाउज वियर कर गजब लगेंगी। 

Image credits: social media

राउंड नेक ब्लाउज

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन रॉयल लुक देते हैं। आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ इसे वियर करें। ये ब्लाउज ज्वेलरी का खर्चा बचाते हैं। आप रेडीमेड भी ये ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: our own

अब मिलेगा रॉयल लुक, कैरी करें Isha Ambani की ट्रेंडी जूलरी

20+ गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Isha Malviya के ब्लाउज डिजाइन

पतली कमर पर खूब खिलेंगी Kareena Kapoor Khan की साड़ियां

बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे पापा Virat Kohli,मासूमियत जीत लेगी दिल