Lifestyle

अब मिलेगा रॉयल लुक, कैरी करें Isha Ambani की ट्रेंडी जूलरी

Image credits: insta

लीफ डिजाइन नेकलेस

ईशा अंबानी ने डायमंड लीफ डिजाइन नेकलेस पहना है। सेट को तीन पन्ना रत्न यूनिक लुक दे रहे हैं साथ में मैचिंग झुमकों पहने हैं।। ऑनलाइनन इससे मिलता-जुलता आर्टिफिशियल सेट मिल जाएगा।

Image credits: insta

चोकर डायमंड सेट

ईशा अंबानी का चोकर डायमंड सेट खूब ट्रेंड में हैं। आप इसे गाउन और साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं। ये नेकलेस तो महंगा होगा आपको ऑनलाइन ड्यूप में ऐसा नेकलेस मिल सकता है।  

Image credits: insta

चोकर नेकलेस विद चेन

अगर फुल नेकलेस का सेट ढूंढ रही हैं तो ईशा अंबानी का चोकर नेकलेस विद चेन ट्राई करें। मार्केट में इस पैर्टन के कई नेकलेस मिल जाएंगे। आप इसे प्लेन साड़ी वियर कर हैवी लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

डेलीकेट नेकलेस

डेलीकेट नेकलेस मैरिड-अनमैरिड दोनों पर फबता है। ईशा ने मांगटीका और स्ट्ड्स इररिंग्स पहने हैं। आप चाहें तो लॉन्ग इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

लॉन्ग मल्टीलेयर हार

शाही और यूनिक दिखना है तो ईशा अंबानी जैसा लॉन्ग मल्टीलेयर हार चुनें। ईशा के हार में डायमंड लगे हुए हैं। ड्यूप में इसे मार्केट या ऑनलाइन मिलता-जुलता सेट खरीद सकती है। 

Image credits: insta

एंब्रॉयल्ड चोकर

एंब्रॉयल्ड चोकर क्रेज में है। ईशा ने लाइट इयररिंग्स के साथ मांगटीका पहना है। आप भी ये ईशा अंबानी जैसा चोकर पहनकर पार्टी में सबसे हटकर लग सकती हैं। 

Image credits: insta

रानी हार

अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो थ्री लेयर वाला ईशा अंबानी का रानी हार पहनें। ईशा के हार की कीमत लाखों में होगी लेकिन आप आर्टिफिशयल इसे रिक्रिएट कर रॉयल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

20+ गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Isha Malviya के ब्लाउज डिजाइन

पतली कमर पर खूब खिलेंगी Kareena Kapoor Khan की साड़ियां

बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे पापा Virat Kohli,मासूमियत जीत लेगी दिल

दूसरी बार पापा बनें Virat Kohli,अनुष्का शर्मा ने बेटे को दिया जन्म