अब मिलेगा रॉयल लुक, कैरी करें Isha Ambani की ट्रेंडी जूलरी
lifestyle Feb 21 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
लीफ डिजाइन नेकलेस
ईशा अंबानी ने डायमंड लीफ डिजाइन नेकलेस पहना है। सेट को तीन पन्ना रत्न यूनिक लुक दे रहे हैं साथ में मैचिंग झुमकों पहने हैं।। ऑनलाइनन इससे मिलता-जुलता आर्टिफिशियल सेट मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
चोकर डायमंड सेट
ईशा अंबानी का चोकर डायमंड सेट खूब ट्रेंड में हैं। आप इसे गाउन और साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं। ये नेकलेस तो महंगा होगा आपको ऑनलाइन ड्यूप में ऐसा नेकलेस मिल सकता है।
Image credits: insta
Hindi
चोकर नेकलेस विद चेन
अगर फुल नेकलेस का सेट ढूंढ रही हैं तो ईशा अंबानी का चोकर नेकलेस विद चेन ट्राई करें। मार्केट में इस पैर्टन के कई नेकलेस मिल जाएंगे। आप इसे प्लेन साड़ी वियर कर हैवी लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
डेलीकेट नेकलेस
डेलीकेट नेकलेस मैरिड-अनमैरिड दोनों पर फबता है। ईशा ने मांगटीका और स्ट्ड्स इररिंग्स पहने हैं। आप चाहें तो लॉन्ग इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
लॉन्ग मल्टीलेयर हार
शाही और यूनिक दिखना है तो ईशा अंबानी जैसा लॉन्ग मल्टीलेयर हार चुनें। ईशा के हार में डायमंड लगे हुए हैं। ड्यूप में इसे मार्केट या ऑनलाइन मिलता-जुलता सेट खरीद सकती है।
Image credits: insta
Hindi
एंब्रॉयल्ड चोकर
एंब्रॉयल्ड चोकर क्रेज में है। ईशा ने लाइट इयररिंग्स के साथ मांगटीका पहना है। आप भी ये ईशा अंबानी जैसा चोकर पहनकर पार्टी में सबसे हटकर लग सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
रानी हार
अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो थ्री लेयर वाला ईशा अंबानी का रानी हार पहनें। ईशा के हार की कीमत लाखों में होगी लेकिन आप आर्टिफिशयल इसे रिक्रिएट कर रॉयल लुक पा सकती हैं।