3 तलाक 4 बच्चे, ऐसी है अंबानी वेडिंग में आईं Kim Kardashian की लाइफ
Hindi

3 तलाक 4 बच्चे, ऐसी है अंबानी वेडिंग में आईं Kim Kardashian की लाइफ

12 जुलाई को अनंत राधिका वेडिंग
Hindi

12 जुलाई को अनंत राधिका वेडिंग

आखिर वो दिन आ गया जिसका इंतजार अंबानी फैमिली महीनों से कर रही है। 12 जुलाई यानी आज अनंत-राधिका सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। वहीं शादी में शामिल होने कई VVIP पहुंचे हैं।

Image credits: Instagram
भारत पहुंची kardashian  Sister
Hindi

भारत पहुंची kardashian Sister

अनंत राधिका वेडिंग में शरीक होने पॉपुलर टीवी स्टार Khloe Kardashian, Kim Kardashian भारत आईं हैं। हॉलीवुड की इन बड़ी स्टार्स का इंडिया आना वर्ल्ड वाइड सुर्खियां बंटोर रहा है। 

Image credits: insta- kimkardashian
Khloe Kim Kardashian का स्वागत
Hindi

Khloe Kim Kardashian का स्वागत

Kim Kardashianबहन Khloe Kardashian के साथ भारत पहुंची हैं। जहां ताज होटल में उनका भारतीय परपंरा के अनुसार टीका लगाकर स्वागत किया। जिसका वीडियो खुद किम ने शेयर किया है।

Image credits: others
Hindi

अरबों की मालकिन Kim Kardashian

Kim Kardashian अमेरिका की फेमस मॉडल और टीवी स्टार हैं। जिन्हें पूरी दुनिया फॉलो करती हैं। इंस्टाग्राम पर किम के 361M फॉलोवर है। इसके अलावा वह SKIMS-KKW ब्यूटी ब्रांड की मालकिन हैं। 

Image credits: insta- kimkardashian
Hindi

Kim Kardashian Net Worth

Kim Kardashian करोड़ों अरबों में खेलती हैं। कार्दशियन फैमिली अमेरिकी की सबसे अमीर परिवारों में है। किम की नेटवर्थ 1.7 बिलियन है जो बी टाउन के कई एक्ट्रेस की नेटवर्थ से ज्यादा है। 

Image credits: insta- kimkardashian
Hindi

पर्सनल लाइफ के लिए बंटोरी सुर्खियां

Kim Kardashian प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। उन्होंने अभी तक 3 शादियां लेकिन तीनों असफल रहीं। इस वक्त वह 4 बच्चों की मां है। 

Image credits: insta- kimkardashian
Hindi

किम के तरह फेमस उनकी बहनें

Kim Kardashian की तरह उनकी बहनें Khloe Kardashian,Kendall Jenner, kylie jenner भी डिजिटल वर्ल्ड में बड़ा नाम रखती हैं। तीन के इंस्टग्राम पर 300M से ज्यादा फॉलोवर हैं। 
 

Image credits: insta- kimkardashian

बेटे की शादी में कहर ढा रही Nita Ambani, अब पहन डाली इतनी खास साड़ी

लहंगे के नीचे गीता श्लोक,Isha Ambani के न्यू लुक से क्यों फैंस गुस्सा

सावन में गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,सिलवाएं 8 Latest Blouse Design

बढ़ती उम्र Fertility पर लगाती है ग्रहण, तुरंत बदल डालिए Lifestyle