Lifestyle
सावन में किसी भी प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह का ऑफ शोल्डर फेदर ब्लाउज सिलवा सकती हैं। वी नेक पैर्टन पर ये प्यारा लगेगा। बाजार में भी इस पैर्टन के ब्लाउज 1000 में मिल जाएगा।
रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो वन शोल्डर फैदर स्लीव ब्लाउज को आप साटन साड़ी के साथ टीमअप कर सकती है। ये गोल्डन नेकलेस और प्लेन साड़ी के साथ प्यारा लगेगा।
स्वीटहार्ट नेकलाइन पर आप ट्यूब ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती है। इसके साथ लहंगा-साड़ी दोनों टीमअप कर सकते हैं। साथ में चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा।
कुछ यूनिक लुक चाहिए तो रिवर्स बटरफ्लाई ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये महफिल में सबसे अलग दिखने के लिए बेस्ट है। कोशिश करें आप इसे मोटे फैब्रिक पर स्टिच कराएं।
स्मॉल ब्रेस्ट पर हैगिंग प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज खिलता है। आप लाइटवेट साड़ी या लहंगे को हैवी लुक देने के लिए रेडीमेड इस तरह का ब्लाउज 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।
वेवी स्वीटहार्ट पैर्टन पर हाफ स्लीव ब्लाउज प्रिटी लुक देने के लिए काफी है। आप प्लेन या फिर रफल साड़ी के साथ इसे चुनें। टेलर 500 के अंदर ये ब्लाउज सिल देगा।
राउंड नेक पर सिला ये बैक ब्लाउज पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। जहां जहां डोरी की जगह मल्टी पर्ल स्ट्रिप लगाईं हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज रिक्रिएट कर सकती हैं।