Lifestyle

सावन में गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,सिलवाएं 8 Latest Blouse Design

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर फेदर ब्लाउज

सावन में किसी भी प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह का ऑफ शोल्डर फेदर ब्लाउज सिलवा सकती हैं। वी नेक पैर्टन पर ये प्यारा लगेगा। बाजार में भी इस पैर्टन के ब्लाउज 1000 में मिल जाएगा।

Image credits: social media

वन शोल्डर ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो वन शोल्डर फैदर स्लीव ब्लाउज को आप साटन साड़ी के साथ टीमअप कर सकती है। ये गोल्डन नेकलेस और प्लेन साड़ी के साथ प्यारा लगेगा। 

Image credits: social media

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन पर आप ट्यूब ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती है। इसके साथ लहंगा-साड़ी दोनों टीमअप कर सकते हैं। साथ में चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: social media

रिवर्स बटरफ्लाई ब्लाउज

कुछ यूनिक लुक चाहिए तो रिवर्स बटरफ्लाई ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये महफिल में सबसे अलग दिखने के लिए बेस्ट है। कोशिश करें आप इसे मोटे फैब्रिक पर स्टिच कराएं। 

Image credits: social media

हैगिंग प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट पर हैगिंग प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज खिलता है। आप लाइटवेट साड़ी या लहंगे को हैवी लुक देने के लिए रेडीमेड इस तरह का ब्लाउज 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media

वेवी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

वेवी स्वीटहार्ट पैर्टन पर हाफ स्लीव ब्लाउज प्रिटी लुक देने के लिए काफी है। आप प्लेन या फिर रफल साड़ी के साथ इसे चुनें। टेलर 500 के अंदर ये ब्लाउज सिल देगा। 

Image credits: social media

बैक ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक पर सिला ये बैक ब्लाउज पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। जहां जहां डोरी की जगह मल्टी पर्ल स्ट्रिप लगाईं हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: social media

बढ़ती उम्र Fertility पर लगाती है ग्रहण, तुरंत बदल डालिए Lifestyle

100 जेट करेंगे अंबानी के मेहमानों का स्वागत,किराया जान हिल उठेगा दिमाग

A-R की शादी में VVIP का तांता CM योगी समेत ये राजनेता करेंगे शिरकत

हजारों की भीड़ में नजर आएंगी इकलौती हसीना,चुनें 8 Back Blouse Design