Hindi

लहंगे के नीचे गीता श्लोक,Isha Ambani के न्यू लुक से क्यों फैंस गुस्सा

Hindi

शिव शक्ति पूजा में ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी ने शिव शक्ति पूजा कार्यक्रम में विंटेज लहंगा पहना था। भाई अनंत की शादी से पहले का ये लुक अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

फैंस को नहीं पसंद आया लहंगे में श्लोक

सोशल मीडिया में वायरल फोटो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि गीता जैसे पवित्र श्लोक को लहंगे के नीचे हिस्से में नहीं लिखवाना था। फैंस का मानना है कि दुपट्टे में ऐसा किया जा सकता था। 

Image credits: instagram
Hindi

लहंगे में मंदिर से लेकर पुराने सिक्के तक

लहंगे को विंटेज लुक देने के लिए वैदिक मंत्रों के साथ ही फूल, पेड़, मंदिर, प्रचीन सिक्के, लाइफ ऑफ ट्री को भी जरदोजी वर्क के साथ पेयर किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ज्वेलरी में खूबसूरत लगीं ईशा

ईशा अंबानी ने विंटेज लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी और हार पहना था। गोल्डन के मोटे कंगन ईशा के लुक को इनहेंस कर रहे थे। लहंगे को बनाने में 4000 घंटे का समय लगा था। 

Image credits: instagram
Hindi

आज है अनंत अंबानी की शादी

अंबानी की शादी आज यानी की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। शादी के पहले के सभी कार्यक्रम में अनंत और राधिका ने एक से बढ़कर एक ट्रेडीशनल लुक कैरी किया। 

Image credits: instagram
Hindi

कपल्स के बीच लविंग केमेस्ट्री

अनंत और राधिका की शादी के पहले के कार्यक्रम के कुछ फोटोज वायरल हुए हैं। दोनों के बीच की लविंग केमिस्ट्री देख समझ आ रहा है कि दोनों के बीच कितना प्यार है।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका का राधा रूप हुआ वायरल

दादी सास कोकिलाबेन ने अनंत और राधिका के लिए गरबा नाइट का आयोजन किया था। अब राधिका की फूलों की माला वाली फोटो खूब वायरल हो रही है। राधिका राधा की तरह लग रही हैं।

Image credits: instagram

सावन में गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,सिलवाएं 8 Latest Blouse Design

बढ़ती उम्र Fertility पर लगाती है ग्रहण, तुरंत बदल डालिए Lifestyle

100 जेट करेंगे अंबानी के मेहमानों का स्वागत,किराया जान हिल उठेगा दिमाग

A-R की शादी में VVIP का तांता CM योगी समेत ये राजनेता करेंगे शिरकत