Lifestyle

अनंत अंबानी की शादी में खर्च होंगे करोड़ों, सामने आया वेन्यू

Image credits: instagram

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं दोनों की शादी की तैयारी शुरू हो गई हैं। 

Image credits: Getty

अनंत अंबानी की शादी में शामिल होगा बॉलीवुड

अनंत अंबानी की शादी हाई प्रोफाइल शादी है जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शामिल होंगे माना जा रहा है प्री वेडिंग फंक्शन में भी कई सितारे डांस परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

Image credits: Getty

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शंस

रिपोर्ट्स की माने तो,अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शंस 1-3 मार्च तक चलेंगे वेन्यू मुकेश अंबानी का होमटाउन गुजरात स्थित जामनगर रखा गया है जहां ग्रेंड पार्टी आयोजित की जाएगी।
 

Image credits: Our own

आलिया रणबीर देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर स्पेशल परफॉर्मेंस भी दे सकते हैं। बताया जा रहा है दोनों प्री वेडिंग डांस की प्रेक्टिस करने अंबानी हाउस भी पहुंचे थे।

Image credits: Our own

तैयार है लेविश वेडिंग का फूड मेन्यू

दावा किया जा रहा है अंबानी फैमिली ने अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के लिए फूड वेन्यू भी तैयार कर दिया है वेन्यू में ज्यादातर डिशेस गुजराती होंगी।
 

Image credits: Getty

1 से 8 मार्च तक चलेंगे हल्दी संगीत के फंक्शन

रिपोर्ट्स की मानी तो अनंत और राधिका के हल्दी मेहंदी और संगीत के फंक्शन 1 से लेकर 8 मार्च तक गुजरात के जामनगर स्थित मुकेश अंबानी के घर पर होंगे।

Image credits: instagram

अनंत अंबानी की शादी पार्टी की सबकी निगाहें

अनंत अंबानी की शादी पर सबकी निगाहें टिकी है क्योंकि वे मुकेश अंबानी की सबसे छोटे बेटे हैं इसके बाद उनके परिवार में सालों तक कोई भी शादी नहीं होगी।

Image credits: Getty

ईशा अंबानी की शादी में खर्च किए 216 करोड़

अनंत अंबानी की शादी से पहले मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की शादी को भाव बनाने में कोई कमी नहीं रखी थी उन्होंने बेटी की शादी में 216 करोड रुपए से ज्यादा खर्च किए थे।
 

Image credits: our own

मां बनने के बाद भी लगेंगी स्टाइलिश,पहनें Rubina Dilaik के ब्लाउज

बाघिन नहीं अप्सरा लगेंगी ! अनेरी वजानी के लहंगे को करें रिक्रिएट

बीवी को रखें इस लिपस्टिक से दूर ! नहीं तो देने पड़ेंगे 93 करोड़

टीवी की सीता की ग्लैमरस बेटी ! 63 साल पुरानी परम्परा आगे बढ़ा रहीं