टीवी की सीता की ग्लैमरस बेटी ! 63 साल पुरानी परम्परा आगे बढ़ा रहीं
lifestyle Feb 05 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
टीवी की सीता की हैं दो बेटियां
रामायण' में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया ने खूब प्रसिद्धि हासिल की। दीपिका ने साल 1991 में एक गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की। उनकी 2 बेटियां हैं।
Image credits: our own
Hindi
बिज़नस बढ़ाने का सपना
उनकी दोनों बेटियां बहुत ही ग्लैमर और खूबसूरत हैं। छोटी बेटी जूही टोपीवाला ने मां की तरह एक्ट्रेस बनने के बजाय खानदानी बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
Image credits: our own
Hindi
पहले पति और अब बेटी बढ़ा रही बिज़नेस
जूही टोपीवाला के दादा ने 1961 में श्रृंगार कॉस्मेटिक ब्रांड की नींव रखी थी। 1980 में दीपिका के पति हेमंत ने 'टिप्स एंड टोज' नाम से एक और सेगमेंट इसमें जोड़ा और बिजनेस आगे बढ़ाया।
Image credits: our own
Hindi
पापा के साथ बढ़ा रही हैं बिज़नेस
जूही ने श्रृंगार कॉस्मेटिक्स की कमान संभाल ली है। वह पापा हेमंत टोपीवाला के साथ मिलकर इस बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं। वहीं दीपिका की दूसरी बेटी निधि एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।
Image credits: our own
Hindi
3 साल की उम्र से बिज़नेस का सपना
जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया है कि वह 3 साल की उम्र से ही अपने खानदानी बिजनेस के बारे में सीख रही थीं, और तभी से इसके साथ जुड़ने का मन बना लिया था।
Image credits: our own
Hindi
डिजिटल पर बिज़नेस किया लांच
जूही टोपीवाला ने जनवरी 2024 में अपने इस बिजनेस को डिजिटल पर लॉन्च किया और श्रृंगार सिल्की नाम से वेंचर शुरू किया है।
Image credits: our own
Hindi
इस पोस्ट पर काम कर रहीं 'सीता' दीपिका चिखलिया की बेटी
दीपिका की बेटी जूही सेल्स और प्रोडक्शन काम संभालती हैं। वह श्रृंगार कॉस्मेटिक्स और टिप्स एंड टोज़ में बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर के पोस्ट पर काम करती हैं।