टीवी की सीता की ग्लैमरस बेटी ! 63 साल पुरानी  परम्परा आगे बढ़ा रहीं
Hindi

टीवी की सीता की ग्लैमरस बेटी ! 63 साल पुरानी परम्परा आगे बढ़ा रहीं

टीवी की सीता की हैं दो बेटियां
Hindi

टीवी की सीता की हैं दो बेटियां

रामायण'  में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया ने खूब प्रसिद्धि हासिल की। दीपिका ने साल 1991 में एक गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की।  उनकी 2 बेटियां  हैं। 


 

Image credits: our own
बिज़नस बढ़ाने का सपना
Hindi

बिज़नस बढ़ाने का सपना

उनकी दोनों बेटियां बहुत ही ग्लैमर और खूबसूरत हैं। छोटी बेटी  जूही टोपीवाला ने मां की तरह एक्ट्रेस बनने के बजाय खानदानी बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया। 

 

Image credits: our own
पहले पति और अब बेटी बढ़ा रही बिज़नेस
Hindi

पहले पति और अब बेटी बढ़ा रही बिज़नेस

​जूही टोपीवाला के दादा  ने 1961 में श्रृंगार कॉस्मेटिक ब्रांड की नींव रखी थी। 1980 में दीपिका के पति हेमंत ने 'टिप्स एंड टोज' नाम से एक और सेगमेंट इसमें जोड़ा और बिजनेस आगे बढ़ाया।

 

Image credits: our own
Hindi

पापा के साथ बढ़ा रही हैं बिज़नेस

जूही ने श्रृंगार कॉस्मेटिक्स की कमान संभाल ली है। वह पापा हेमंत टोपीवाला के साथ मिलकर इस बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं। वहीं दीपिका की दूसरी बेटी निधि एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।

Image credits: our own
Hindi

3 साल की उम्र से बिज़नेस का सपना

जूही  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया है कि वह 3 साल की उम्र से ही अपने खानदानी बिजनेस के बारे में सीख रही थीं, और तभी से इसके साथ जुड़ने का मन बना लिया था।

 

Image credits: our own
Hindi

डिजिटल पर बिज़नेस किया लांच

जूही टोपीवाला  ने जनवरी 2024 में अपने इस बिजनेस को डिजिटल पर लॉन्च किया और श्रृंगार सिल्की नाम से वेंचर शुरू किया है। 
 

 

Image credits: our own
Hindi

इस पोस्ट पर काम कर रहीं 'सीता' दीपिका चिखलिया की बेटी

​दीपिका की बेटी जूही सेल्स और प्रोडक्शन काम संभालती हैं। वह श्रृंगार कॉस्मेटिक्स और टिप्स एंड टोज़ में बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर के पोस्ट पर काम करती हैं।

Image credits: our own

valentine week 2024 में कब होगा रोज डे,प्रपोज डे,चॉकलेट डे?देखें लिस्ट

स्लिम गर्ल्स पर खिलेंगे Surbhi Chandna के 10 आउटफिट्स

Rose Day: 37 करोड़ में उगाया गया ये गुलाब,अब ऑडी,BMW से ज्यादा कीमत

साड़ी में चार चांद लगा देंगे Jiya Shankar के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन