मां बनने के बाद भी लगेंगी स्टाइलिश,पहनें Rubina Dilaik के ब्लाउज
Image credits: insta
स्लीवलेस ब्लाउज
रूबीना दिलैक हैवी स्लीवलेस ब्लाउज में कातिलाना लग रही हैं। आप भी टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये लुक गजब लगेगा.
Image credits: insta
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर ब्लाउज ग्लैम लुक देता है। आप भी रुबीना दिलैक की तरह हैवी ब्लाउज को प्लेन साड़ी और हैवी इयररिंग्स संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
मिरर वर्क ब्लाउज
अगर साड़ी सिंपल है तो मिरर वर्क ब्लाउज पहन सकते हैं। जो क्लासी लुक देता है। आप हैवी ज्वेलरी की जगह ऑक्सीडेंट ज्वेलरी चुनें। मिनिमल मेकअप लुक कंप्लीट करेगा।
Image credits: insta
रेड ब्लाउज
सिल्वर कढ़ाई के रेड ब्लाउज में शानदार लग रही हैं। ब्लाउज को यूनिक लुक देने के लिए उन्होंने क्रॉस नेट में फर वाली स्लीव लगाई है। आप प्लेन ब्लाउज में हैवी लुक के लिए ये स्लीव चुनें।
Image credits: insta
एंब्रॉयडरी ब्लाउज
प्लेन साड़ी संग एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुना जो स्लीवलेस है। अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनती हैं तो नेट लगवा सकती हैं। सिंपल लुक के लिए नो ज्वेलरी लुक बेस्ट रहेगा।
Image credits: insta
फुल स्लीव ब्लाउज
पोल्का डॉट साड़ी संग एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज चुना है जो स्टनिंग लुक दे रहा है। आप भी सेसी लुक के लिए मिनिमल मेकअप के साथ रूबीना का ये लुक ट्राई करें।
Image credits: insta
वी नेक ब्लाउज
वी नेक ब्लाउज साड़ी संग भाते हैं। आप भी प्रिंटेड थ्रेड पैर्टन पर ये डिजाइन सुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ लुक कमाल जंचेगा।