बाघिन नहीं अप्सरा लगेंगी ! अनेरी वजानी के लहंगे को करें रिक्रिएट
Image credits: our own
सेक्विन लहंगा
अनेरी ने ग्रे सेक्विन लेहंगा पहना है। मिनिमल मेकअप के साथ बालों की लूज़ छोटी से लुक को कम्प्लीट किया। इस तरह का लहंगा ऑनलाइन 5 से 8000 रूपये तक मिल जाएगा।
Image credits: our own
ब्लू लहंगा
अगर आप स्टाइल के साथ कम्फर्ट मभी चाहती हैं तो कॉटन का ये लहंगा एक डीएम परफेक्ट है जिसे आप हलजे मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे myntra पर 1500 रूपये तक मिल जाएंगे।
Image credits: our own
पेस्टल सिल्क लहंगा
सगाई या पूजा के लिए ये लहंगा बेस्ट है। अनेरी ने इस पर मोतियों का चोकर कैरी किया है। मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है। इस लहंगे को रिक्रिएट कर आप पारी लगेंगी
Image credits: our own
ग्रीन नेट लहंगा
अगर आप ग्लैम लुक चाहती हैं तो ये लहंगा कैरी कर सकती हैं। अनेरी ने इसके साथ जड़ाऊ ज्वेलरी कैरी किया है आपो चाहे तो मैचिंग कुंदन भी पहन सकती हैं '
Image credits: our own
फ्लोरल लहंगा
सहेली की रिंग सेरेमनी के लिए ये लहंगा एक दम परफेक्ट चॉइस है। अनेरी ने इसके साथ मैचिंग एयरिंग और मांगटीका पेयर किया है जिसमे वो सुंदर लग रही हैं।
Image credits: our own
पिंक रफल लहंगा
पिंक कलर के रफल लहंगे के साथ एम्ब्रौइडर्ड पीला ब्लाउज है। अनेरी ने बालों को खुला रखा है और मांगटीका लगाया है। भाई की बारात के लिए ये लहंगा परफेक्ट रहेगा
Image credits: our own
जयपुरी लहंगा
जयपुरी मल्टी कलर लहंगे के साथ अनेरी ने फ्यूशिया ब्लाउज पहना है और लेयर्ड नेकलेस पहना है। आप चाहे तो कुंदन ज्वेलरी पहन सकती हैं। शानदार लगेंगी।