Lifestyle
अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। इस शादी में शामिल होने के लिए कई वीवीआइपी गेस्ट आ रहे हैं पर चर्चा शादी में यूज होने वाले 100 प्राइवेट जेट की हो रही है।
अनंत-राधिका की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए 100 प्राइवेट जेट लगाए गए हैं। इसके अलावा 3 फॉल्कन 2000 भी इसमें शामिल है लेकिन जानते हैं जेट बुक करने में कितना खर्चा आता है।
प्राइवेट जेट बुलाने का खर्चा डेस्टिनेशन, गेस्ट, स्पेसिफिकेशन और एयरक्राफ्ट के साइज पर भी डिपेंड करता है। ऐसे में जानेंगे कि प्राइवेट जेट बुलाना कितना बड़ा काम है।
बाजार में 4 सीटों से लेकर 180 सीटों का वाला जेट मौजूद है। ये आपकी जेब पर निर्भर करता है कि कौन सा जेट चाहिए वहीं ज्यादा सीटें होने पर जेट की कीमत बढ़ जाती है।
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइवेट जेट बुक करने वाली कंपनी 14 सीटर फॉल्कन के लिए 18 लाख रुपए चार्ज करती है जो आम आदमी की सेलरी से भी ज्यादा है।
वहीं जेट कंपनी 8 सीटर प्राइवेट जेट के लिए 5 लाख रुपए तो 12 सीटर के लिए 10 लाख रुपए वसूलती है।
अगर आप भी जिंदगी में एक बार प्राइवेट जेट बुक करने की चाहत रखते हैं तो देश-दुनिया में ऐसी कई कंपनियां है जो ये काम करती हैं। आप ऑनलाइन इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।