Lifestyle

100 जेट करेंगे अंबानी के मेहमानों का स्वागत,किराया जान हिल उठेगा दिमाग

Image credits: pinterest

12 जुलाई को सात फेरे लेंगे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। इस शादी में शामिल होने के लिए कई वीवीआइपी गेस्ट आ रहे हैं पर चर्चा शादी में यूज होने वाले 100 प्राइवेट जेट की हो रही है। 

Image credits: Instagram

मेहमानों के स्वागत में लगे 100 विमान

अनंत-राधिका की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए 100 प्राइवेट जेट लगाए गए हैं। इसके अलावा 3 फॉल्कन 2000 भी इसमें शामिल है लेकिन जानते हैं जेट बुक करने में कितना खर्चा आता है।

Image credits: pinterest

प्राइवेट जेट बुलाने का खर्चा

प्राइवेट जेट बुलाने का खर्चा डेस्टिनेशन, गेस्ट, स्पेसिफिकेशन और एयरक्राफ्ट के साइज पर भी डिपेंड करता है। ऐसे में जानेंगे कि प्राइवेट जेट बुलाना कितना बड़ा काम है। 

Image credits: pinterest

जितना बड़ा जेट उतनी ज्यादा कीमत

बाजार में 4 सीटों से लेकर 180 सीटों का वाला जेट मौजूद है। ये आपकी जेब पर निर्भर करता है कि कौन सा जेट चाहिए वहीं ज्यादा सीटें होने पर जेट की कीमत बढ़ जाती है। 

Image credits: pinterest

14 सीटो वाले प्राइवेट की कीमत 20 लाख

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइवेट जेट बुक करने वाली कंपनी 14 सीटर फॉल्कन के लिए 18 लाख रुपए चार्ज करती है जो आम आदमी की सेलरी से भी ज्यादा है। 

 

Image credits: pinterest

12-8 सीटर प्राइवेट जेट का किराया

वहीं जेट कंपनी 8 सीटर प्राइवेट जेट के लिए 5 लाख रुपए तो 12 सीटर के लिए 10 लाख रुपए वसूलती है। 

 

 

Image credits: pinterest

कैसे बुक करें प्राइवेट जेट

अगर आप भी जिंदगी में एक बार प्राइवेट जेट बुक करने की चाहत रखते हैं तो देश-दुनिया में ऐसी कई कंपनियां है जो ये काम करती हैं। आप ऑनलाइन इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

A-R की शादी में VVIP का तांता CM योगी समेत ये राजनेता करेंगे शिरकत

हजारों की भीड़ में नजर आएंगी इकलौती हसीना,चुनें 8 Back Blouse Design

दवा-इंजेक्शन नहीं इन 7 Drinks की मदद से कोसों दूर रहेगा Low BP

बहुओं पर सास Nita Ambani का कहर, सोने का ब्लाउज पहन दी कड़ी टक्कर