नारंगी लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं राधिका मर्चेंट, ननद ने लूटी महफिल
Hindi

नारंगी लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं राधिका मर्चेंट, ननद ने लूटी महफिल

मामेरू रस्म में राधिका मर्चेंट
Hindi

मामेरू रस्म में राधिका मर्चेंट

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के कार्यक्रम मुंबई स्थित एंटीलिया में शुरू हो चुके हैं। 3 जुलाई को शाम को अंबानी परिवार ने 'मामेरू रस्म' निभाई।

Image credits: our own
दुल्हन की तरह सजी राधिका मर्चेंट
Hindi

दुल्हन की तरह सजी राधिका मर्चेंट

समारोह के दौरान राधिका मरचेंट ने नारंगी और गुलाबी रंग का एंब्रॉयडरी हैवी लहंगा साड़ी लुक कैरी किया था। राधिका ने गोल्डन मांग टीका, ईयररिंग्स पहने थे।

Image credits: our own
ईशा अंबानी का रॉयल लुक
Hindi

ईशा अंबानी का रॉयल लुक

आदिया और कृष्णा के साथ ईशा अंबानी प्री-वेडिंग में मस्ती करती दिखीं। ईशा अंबानी ने ऑरेंज कलर का लहंगा स्टाइल साड़ी वियर किया था। साथ ही हैवी एमरॉल्ड चोकर पहना।

Image credits: our own
Hindi

खूबसूरत नीता अंबानी

बेटे की 'मामेरू रस्म' में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत नज़र आईं। नीता अंबानी ने गुलाबी रंग की एम्ब्रॉयडरी साड़ी और एमरॉल्ड हार पहना था। 

Image credits: our own
Hindi

पिंक-ऑरेंज लहंगे में श्लोका मेहता

नीता अंबानी की बड़ी बहू  श्लोका मेहता भी कार्यक्रम के दौरान बेहद खूबसूरत नजर आईं। दो कलर के हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे में श्लोका गॉर्जियस लगीं।

Image credits: our own
Hindi

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग जाह्नवी कपूर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में शामिल हुई। जाह्नवी ने बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था।

Image credits: our own
Hindi

सिल्क एम्ब्रॉयडरी साड़ी में मानुषी

अंबानी परिवार में समारोह के दौरान एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी नजर आईं। मनुषी छिल्लर ने अपने लुक को सिल्क हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी से पूरा किया।

Image credits: our own

सोने जैसी दिखेंगी खरी,वेटलॉस के लिए जानें Krystle D'Souza के टिप्स

फैशनेबल कह नहीं थकेंगी सहेलियां,चुनें 8 रफल साड़ी के साथ Trendy Blouse

मां-भाभियों से चार कदम आगे Isha Ambani,फंक्शन में पहना लाखों का सूट

देसी लुक से घायल होंगे गोरे छोरे,पहनकर देखें सनी लियोन से एथनिक ऑउटफिट