फैशनेबल कह नहीं थकेंगी सहेलियां,चुनें 8 रफल साड़ी के साथ Trendy Blouse
Hindi

फैशनेबल कह नहीं थकेंगी सहेलियां,चुनें 8 रफल साड़ी के साथ Trendy Blouse

सीक्वेन ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी

सावन के महीने को और सुहाना बनाने के लिए आप सीक्वेंन वर्क वाले ब्लाउज के साथ प्लेन रफल साड़ी पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग ईयरिंग्स पेयर करें।

Image credits: instagram
स्लीवलेस ब्लाउज में रेड साड़ी
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज में रेड साड़ी

सोनाक्षी सिन्हा ने प्लेन रेड कलर की रफल साड़ी के साथ यू नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसी साड़ियों को एम्ब्रॉयडरी या फिर जरी वर्क ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
गोल्डन टच रफल साड़ी
Hindi

गोल्डन टच रफल साड़ी

प्लेन साड़ी के बॉर्डर में  गोल्डन रफल वर्क है। ऐसी साड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप एलिगेंट लुक के लिए मैचिंग ब्लाउज में स्टोन या सीक्वे वर्क वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन ब्लाउज के साथ रफल साड़ी

पतली लड़कियां स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज के साथ भी रफल साड़ी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आपको ऐसे सीक्वेन वर्क ब्लाउज आसानी से 700 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी संग एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

कलरफुल पहनने का मन नहीं है तो आप व्हाइट कलर या फिर ऑफ व्हाइट कलर की रफल साड़ियां पसंद कर सकती हैं। ऐसी शादियों में सीक्वेंन वर्क वाले डीप वी नेक ब्लाउज पहन खूबसूरक दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डुअल कलर रफल साड़ी

दो कलर से मिलकर बनी साड़ियां यूनीक लुग देती हैं। आप भी कॉन्ट्रास्ट कलर की रफल साड़ी खरीदें और साथ में फुल स्लीव वाला एम्ब्रायडरी ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी

सावन के महीने में फ्लोरल प्रिंट वाले खूबसूरत ब्लाउज आपके ऊपर खूब जाचेंगे। ऐसे ब्लाउज को ग्रीन या फिर पिंक कलर की साड़ी के साथ मैच करें।

Image credits: pinterest

मां-भाभियों से चार कदम आगे Isha Ambani,फंक्शन में पहना लाखों का सूट

देसी लुक से घायल होंगे गोरे छोरे,पहनकर देखें सनी लियोन से एथनिक ऑउटफिट

सिजलिंग Look से माहौल का बढ़ेगा पारा,चुनें Sharvari से 8 Latest Blouse

हुस्न के आगे चांद भी शरमाएगा, जब पहनेंगी कनिका ढिल्लों सी 8 साड़ी