देसी लुक से घायल होंगे गोरे छोरे,पहनकर देखें सनी लियोन से एथनिक ऑउटफिट
Hindi

देसी लुक से घायल होंगे गोरे छोरे,पहनकर देखें सनी लियोन से एथनिक ऑउटफिट

ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी
Hindi

ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी

ऑरेंज कलर की प्रिंटेड साड़ी के आंचल पर टैसल लगे हुए हैं।  सनी लियोन ने मोतियों  की मला, एचडी मेकअप का खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
इंडो वेस्टर्न साड़ी
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी

साड़ी में ग्लैमरस नजर आना चाहती हैं तो सनी की ड्रेप्लेस इंडो वेस्टर्न साड़ी कॉपी कर सकती हैं जो थाई स्लिट है।सनी ने सिल्वर इयररिंग,मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
ग्रीन रेडी टू वियर साड़ी
Hindi

ग्रीन रेडी टू वियर साड़ी

साड़ी में मॉडर्न लुक चाहिए तो सनी लियोन की रेडी टू वियर साड़ी अच्छा ऑप्शन है जिसके ब्लाउज पर सीक्वेंस का काम है। सनी ने न्यूड मेकअप और बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मरून लहंगा

मरून कलर के लहंगे पर सीक्वेंस का काम है। रफल स्लीव्स ब्लाउज के बॉर्डर पर बीड लगी हुई है।  सनी ने पोनीटेल, मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

यलो कुर्ता सेट

यलो कलर के कुर्ता सेट पर जरी और थ्रेड का काम है।  सनी ने पिंक कलर के चूड़ीदार से टीम अप किया है।  खुले बाल रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा

पिंक कलर के लहंगे पर जरी का काम है। सनी ने हॉल्टर नेक ब्लाउज, खुले बाल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट

कॉटन के येलो और पर्पल शेड के शरारा सूट पर गोटा पट्टी वर्क है।  सनी ने लेयर्ड इयरिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

सिजलिंग Look से माहौल का बढ़ेगा पारा,चुनें Sharvari से 8 Latest Blouse

हुस्न के आगे चांद भी शरमाएगा, जब पहनेंगी कनिका ढिल्लों सी 8 साड़ी

उम्र को दोगुना कम कर देती है, Nita Ambani की Stylist Hairstyle

3 लाख का Coat, 1.5 लाख का बैग, Glam Diva Suhana Khan के एक्सपेंसिव शौक