Lifestyle

ननद के आगे जीरो राधिका-श्लोका,प्री वेडिंग में पहनी करोड़ों की ड्रेस

Image credits: instagram

विंटेज लेस वर्क मिडी

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन और बड़े भाई आकाश अंबानी की बेटी वेदा के बर्थडे पर ईशा अंबानी ने विंटेड लेस वर्क मिडी चुनी है।उन्होंने डायमंड हुकप्स-ब्रेसलेट संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram

गिंगम मिडी ड्रेस

चेक डिजाइन पर ईशा की गिंगम मिडी ड्रेस अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में सुर्खियों में रही। उन्होंने हैमलैन पैंट और सीक्वेन गोल्डन श्रग कैरी किया है।आउटफिट संग मेकअप मिनिमल है। 

Image credits: instagram

फिटेड ब्लैक ड्रेस

क्रूज पार्टी में ईशा अंबानी की फिटेड ब्लैक ड्रेस आीशान लुक दे रही है। जहां साइड कटम में फिटेड गाउन है। उन्होंने लॉन्ग डायमंड इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram

थाई स्लिट गाउन

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में ईशा अंबानी के समर आउटफिट में ध्यान खींचा। उन्होंने थाई स्लिट स्टाइल में होबिका गाउन पहना है। जो रेडी टू वियर स्प्रिंग-24 का कलेक्शन का है। 

Image credits: instagram

रेड गाउन में ईशा अंबानी

स्लीवलेस रेड गाउन में ईशा अंबानी परी से कम नहीं लग रही हैं। स्लीवलेस पैर्टन पर उन्होंने पर्ल डिटेलिंग आउटफिट कैरी किया है। जिसमें अनंत-राधिका का नाम लिखा हुआ है। 

Image credits: instagram

ब्लू शॉर्ट ड्रेस

प्रिंटेड पैर्टन पर ईशा अंबानी की ब्लू शॉर्ट ड्रेस समर लुक के लिए परफेक्ट है। उन्होंने स्टार डिजाइन इयररिंग्स, रिंग और हाई पोनी के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram

बॉलरूम स्कर्ट विद टॉप

रेड बॉलरूम स्कर्ट के साथ ईशा अंबानी ने थ्री डी फ्लोरल वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। जिन्होंने कर्ल हेयर और डायमंड जूलरी वियर की है। 

Image credits: instagram

स्टाइल में सौतन से चार कदम आगे Kritika Malik,पहनती हैं ऐसे सूट-साड़ी

सहेली का भाई करेगा इशारे, पहन कर तो देखें नायरा कट सूट

छज्जे पर लगेगी छोरों की लाइन, पहन कर तो देखें ट्रेंडी स्लीव्स डिज़ाइन

बन्नो की सहेली मारेगी लशकारे, जब पहनेगी सोनाक्षी सिन्हा से 7 शरारे