Lifestyle

सहेली का भाई करेगा इशारे, पहन कर तो देखें नायरा कट सूट

Image credits: Pinterest

येलो नायरा सूट

बहन के हल्दी फंक्शन में पीला नायरा सूट परफेक्ट रहेगा। सूट पर थ्रेड एंब्रायडरी और गोटा वर्क है।  इसके साथ चंद बाली बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: Pinterest

ग्रीन नायरा सूट

मेहंदी के फंक्शन के लिए अगर सूट तलाश रही है तो ग्रीन नायरा सूट एकदम परफेक्ट रहेगा जिस पर मल्टी कलर थ्रेड और सिक्वेंस की एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest

पिंक नायरा सूट

शादी ब्याह के फंक्शन में पिंक कलर के सूट सुंदर लगते हैं और नायरा कट इन दिनों फैशन में है तो इस सूट को आंख बंद कर आप कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

व्हाइट नायरा कट सूट

अगर आप स्कर्ट पर नायरा कट कुर्ता पहनना चाहती हैं तो यह सूट डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगी जिस पर मल्टी कलर एंब्रॉयडरी है और नेट का दुपट्टा है।

Image credits: Pinterest

फ्लोरल नायरा कट सूट

रिफ्रेशिंग लुक चाहती हैं तो ब्लैक फ्लोरल नायरा कट सूट कॉपी कर सकती है जिस पर सीक्वेंस का वर्क भी है।  इसके साथ हैवी इयररिंग्स सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest

बांधनी नायरा कट सूट

बांधनी डिजाइन एवरग्रीन होता है। ब्लू कलर के बांधनी नायरा सूट पर सीक्वेंस का काम है। प्लेन शरारा  और दुपट्टा सूट के लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: Pinterest

कॉटन नायरा सूट

वर्किंग वुमन के लिए कॉटन नायरा कट सूट स्टाइलिश भी रहेगा और कम्फर्टेबल भी।  इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग सुंदर लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Find Next One