पफ स्लीव इन दिनों ट्रेंड में है। चौकोर गले के ब्लाउज पर पफ स्लीव बहुत सुंदर लगती है और फुल स्लीव हो तो ब्लाउज की सुंदरता बढ़ जाती है।
अगर स्लीव का डिजाइन थोड़ा यूनिक चाहती है तो इस तरह एल्बो स्लीव में फेदर और मोतियों का लटकन लगा सकती हैं।
अगर आप स्टाइलिश स्लीव चाहती हैं तो इस तरह की डिजाइन टेलर से स्टिच करा सकती हैं जिसमें ग्रीन मोतियां लटक रही है। यह स्लीव लहंगा और साड़ी दोनों पर खूब जंचेगी।
केप स्लीव ब्लाउज इन दिनों फैशन में है जो रेडीमेड भी मिलते हैं और रेडी टू वियर साड़ी पर अटैच भी होते हैं। किटी पार्टी या पिकनिक के लिए यह स्लीव डिजाइन सुंदर लगेगी।
सोल्जर रफल् स्लीव पर्सनालिटी में डॉल लुक क्रिएट करता है। इसके साथ खुले बाल और जुड़ा दोनों बहुत सुंदर लगते हैं।
ब्लाउज के साथ अगर आप केप स्लीव पहनना चाहती हैं तो रेडीमेड बाजार में आसानी से मिल जाती हैं जो फुल कवर्ड भी होती हैं और फ्रंट ओपन भी होती हैं।
रफल स्लीव में अगर आप लेयर डिजाइन चाहती हैं तो इस ब्लाउज की स्लीव को कॉपी कर सकती हैं जो साड़ी पर बहुत सुंदर लगेगा।