छज्जे पर लगेगी छोरों की लाइन, पहन कर तो देखें ट्रेंडी स्लीव्स डिज़ाइन
Hindi

छज्जे पर लगेगी छोरों की लाइन, पहन कर तो देखें ट्रेंडी स्लीव्स डिज़ाइन

पफ फुल स्लीव्स
Hindi

पफ फुल स्लीव्स

पफ स्लीव इन दिनों ट्रेंड में है। चौकोर गले के ब्लाउज पर पफ स्लीव बहुत सुंदर लगती है और फुल स्लीव हो तो ब्लाउज की सुंदरता बढ़ जाती है।

Image credits: Instagram
पर्ल एंड फेदर स्लीव्स
Hindi

पर्ल एंड फेदर स्लीव्स

अगर स्लीव का डिजाइन थोड़ा यूनिक चाहती है तो इस तरह एल्बो स्लीव में  फेदर और मोतियों का लटकन लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
पर्ल स्लीव डिजाइन
Hindi

पर्ल स्लीव डिजाइन

अगर आप स्टाइलिश स्लीव चाहती हैं तो इस तरह की डिजाइन टेलर से स्टिच करा सकती हैं जिसमें ग्रीन मोतियां लटक रही है। यह स्लीव लहंगा और साड़ी दोनों पर खूब जंचेगी।

 

Image credits: Instagram
Hindi

केप ब्लाउज

केप स्लीव ब्लाउज इन दिनों फैशन में है जो रेडीमेड भी मिलते हैं और रेडी टू वियर साड़ी पर अटैच भी होते हैं। किटी पार्टी या पिकनिक के लिए यह स्लीव डिजाइन सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोल्जर रफल् स्लीव

सोल्जर रफल् स्लीव पर्सनालिटी में डॉल लुक क्रिएट करता है। इसके साथ खुले बाल और जुड़ा दोनों बहुत सुंदर लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट ओपन केप स्लीव्स

ब्लाउज के साथ अगर आप केप स्लीव पहनना चाहती हैं तो रेडीमेड बाजार में आसानी से मिल जाती हैं जो फुल कवर्ड भी होती हैं और फ्रंट ओपन भी होती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल लीव्स

रफल स्लीव में अगर आप लेयर डिजाइन चाहती हैं तो इस ब्लाउज की स्लीव को कॉपी कर सकती हैं जो साड़ी पर बहुत सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram