Hindi

बन्नो की सहेली मारेगी लशकारे, जब पहनेगी सोनाक्षी सिन्हा से 7 शरारे

Hindi

पर्पल शरारा कुर्ता सेट

पर्पल कलर के प्रिंटेड शरारा कुर्ता सेट पर गोल्डन गोटा पट्टी वर्क है। सोनाक्षी ने ऑक्सिडाइज ज्वैलरी,मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शरारा कुर्ता सूट

सोनाक्षी ने यहां व्हाइट शरारा सूट पहना है जिसकी कुर्ती पेप्लम है,कुर्ता सेट पर ब्लैक एंब्रॉयडरी है। न्यूड मेकअप, खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से सोनाक्षी ने लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान शरारा सूट

सोनाक्षी ने यहां प्रिंटेड शरारा सूट पहना है जिसकी कुर्ती काफ्तान स्टाइल है। खुले बाल मिनिमल मेकअप और हैवी मांग टीका से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शरारा सूट

व्हाइट शरारा सूट पर हैवी सिल्वर एंब्रॉयडरी है। सोनाक्षी ने मिनिमल मेकअप ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शरारा सूट

येलो कलर के शरारा सूट पर गोटा एप्लिक पैचेज लगे हैं। सोनाक्षी ने मोतियों की झुमकी खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शरारा सूट

ब्लैक कलर के शरारा सूट पर वाइट एंब्रॉयडरी है। सोनाक्षी ने गोल्डन और ब्लैक कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। बालों की ब्रेड, सिल्वर इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

BTown ऐक्ट्रेस फेल हैं कश्मीरी IAS की बीवी के आगे,सूट कलेक्शन हैं कमाल

भड़क उठेंगे पतिदेव के जज़्बात, पहन कर देखें कंगना रनौत सी 8 साड़ी

पानी में लग जाएगी आग!चुनें Bigg Boss की Sana Sultan Khan सी 7 Dress

लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी से 8 कॉटन सूट