बन्नो की सहेली मारेगी लशकारे, जब पहनेगी सोनाक्षी सिन्हा से 7 शरारे
Image credits: Instagram
पर्पल शरारा कुर्ता सेट
पर्पल कलर के प्रिंटेड शरारा कुर्ता सेट पर गोल्डन गोटा पट्टी वर्क है। सोनाक्षी ने ऑक्सिडाइज ज्वैलरी,मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट शरारा कुर्ता सूट
सोनाक्षी ने यहां व्हाइट शरारा सूट पहना है जिसकी कुर्ती पेप्लम है,कुर्ता सेट पर ब्लैक एंब्रॉयडरी है। न्यूड मेकअप, खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से सोनाक्षी ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
काफ्तान शरारा सूट
सोनाक्षी ने यहां प्रिंटेड शरारा सूट पहना है जिसकी कुर्ती काफ्तान स्टाइल है। खुले बाल मिनिमल मेकअप और हैवी मांग टीका से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट शरारा सूट
व्हाइट शरारा सूट पर हैवी सिल्वर एंब्रॉयडरी है। सोनाक्षी ने मिनिमल मेकअप ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
येलो शरारा सूट
येलो कलर के शरारा सूट पर गोटा एप्लिक पैचेज लगे हैं। सोनाक्षी ने मोतियों की झुमकी खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्लैक शरारा सूट
ब्लैक कलर के शरारा सूट पर वाइट एंब्रॉयडरी है। सोनाक्षी ने गोल्डन और ब्लैक कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। बालों की ब्रेड, सिल्वर इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।