Hindi

बढ़ती उम्र Fertility पर लगाती है ग्रहण, तुरंत बदल डालिए Lifestyle

Hindi

उम्र बढ़ने के साथ घटने लगती है फर्टिलिटी

पुरुष 20 से 30 साल की उम्र में सबसे अधिक 15 से 200 मिलियन स्पर्म पर मिलीलीटर सीमन प्रोड्यूस करते हैं। बढ़ती उम्र के साथ अच्छी लाइफस्टाइल अपनाने से फर्टिलिटी बेहतर रहती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डाइट में लें एंटीऑक्सीडेंट्स फू़ड्स

एंटीऑक्सीडेंट्स फूड्स को तुरंत अपनी डाइट में शामिल कर लें। एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स को खत्म कर स्पर्म को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने का काम करते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

खुद को बचाएं धूप से

शायद आपको जानकारी न हो लेकिन हीट एक्पोजर यानी ज्यादा गरम जगह रहने से भी स्पर्म प्रोडक्शन में बुरा असर पड़ता है। हॉट टब बाथ लेने से, अधिक धूप में रहने से बचें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेडिटेशन है जरूरी

सिर्फ फिजिकल ही नहीं बल्कि बॉडी की मेंटल फिटनेस भी फर्टिलिटी को प्रभावित करती है। रोजाना कुछ समय के लिए मेडिटेशन की मदद लेकर खुद को रिलेक्स करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शराब और सिगरेट को कहें 'न'

रोजाना शराब और सिगरेट का सेवन करने से स्पर्म का प्रोडक्शन कम हो जाता है। अगर आप फर्टिलिटी बेहतर करना चाहते हैं बुरी आदतों को तुरंत छोड़ दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोजाना करें एक्सरसाइज

टेस्टोस्टेरॉन लेवल को मेंटेन करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना जरूरी है। इससे न सिर्फ वेट कंट्रोल रहता है बल्कि फर्टिलिटी पर भी गुड इफेक्ट पड़ता है। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

मेडिसिंस की लें मदद

अगर हॉर्मोनल इंबैलेंस से स्पर्म प्रोडक्शन परल बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से ट्रीटमेंट लें। कुछ मेडिसिंस की मदद से स्पर्म प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest

100 जेट करेंगे अंबानी के मेहमानों का स्वागत,किराया जान हिल उठेगा दिमाग

A-R की शादी में VVIP का तांता CM योगी समेत ये राजनेता करेंगे शिरकत

हजारों की भीड़ में नजर आएंगी इकलौती हसीना,चुनें 8 Back Blouse Design

दवा-इंजेक्शन नहीं इन 7 Drinks की मदद से कोसों दूर रहेगा Low BP