Hindi

करोड़ों का हार,लाखों का लहंगा,शादी से पहले यूं सजी राधिका मर्चेंट

Hindi

अनंत-अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत-अंबानी-राधिका मर्चेंट मार्च के शुरुआत में शादी कर सकते हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जल्द शुरू हो जाएंगी लेकिन उससे पहले राधिका का लगन लखवानु गुजराती सेरेमनी हुई। 

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे में अप्सरा लगीं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने शादी से पहले होने वाले लगन लखवानु सेरेमनी में अनामिका खन्ना का पेस्टल फ्लोरल ब्लू प्रिंट लहंगा पहना था। उन्होंने लहंगे के साथ लाइट पिंक कलर का ब्लाउज चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट की ज्वेलरी ने खींचा ध्यान

राधिका मर्चेंट ने करोड़ों के गहने थे। वह डायमेंड नेकलेस,इयररिंग्स,मांगटीका और ब्रेसलेट में नजर आई। उन्होंने मेकअप भी मिनिमल रखा। उनके लहंगे की कीमत 8 लाख से ज्यादा है।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट के लहंगे

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की बहू होने के साथ स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनके महंगे और स्टाइलिश लहंगे हमेशा चर्चा में रहते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा

आइवरी वर्क व्हाइट लहंगे में राधिका मर्चेंट अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के कंट्रास्ट में पिंक दुपट्टा और डायमंड ज्वेलरी कैरी की है जो ग्लैम लुक दे रही है। 

Image credits: INSTA
Hindi

पिंक लहंगा

अनंत अंबानी के साथ रोका सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने पूशिया पिंक लहंगा पहना था। जिसमें थ्रेड और जरदोजी वर्क थी। उन्होंने गोल्डन ग्रीन स्टोन ज्वेलरी-चोटी संग लुक कंप्लीट किया था।

Image credits: INSTA
Hindi

गोल्डन लहंगा

सगाई में राधिका मर्चेट ने संदीप घोसल का कढ़ाई और सीक्वेंस वर्क गोल्डन लहंगा पहना था। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ लहंगे को टीमअप किया जिसमें वह हसीन लग रही थीं।

Image credits: Instagram

स्टार्स का फेवरेट बना 'गोवा',सामंथा प्रभु से मौनी रॉय तक ने रचाई शादी

न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी

जिस पिता से सीखा क्रिकेट Sarfaraz Khan ने उन्हें दिया ऐसा गिफ्ट

बियर जैसा दुनिया की सबसे महंगी सब्जी का स्वाद,कीमत जान हो जाएंगे हैरान