Lifestyle

बियर जैसा दुनिया की सबसे महंगी सब्जी का स्वाद,कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Image credits: our own

दुनिया की सबसे महंगी सब्जी

दुनिया में सब्जी हर घर का अहम हिस्सा है। अगर प्यास टमाटर के दाम हाई हो जाए तो उसे कम मात्रा में लेना शुरू कर देते हैं पर क्या आप दुनिया की सबसे महंगी सब्जी के बारे में जानते हैं।

Image credits: our own

जानें दुनिया की सबसे महंगी सब्जी के बारे में

दुनिया की सबसे महंगी सब्जी खरीदना बड़े-बड़े उद्योगपतियों की बस की भी बात नहीं है। इसे उगाने में जितनी लागत लगती है उतना ही ज्यादा मुनाफा होता है कई देशों में इसकी खेती की जाती है।
 

Image credits: our own

Hop Shoots दुनिया की सबसे महंगी सब्जी

हॉप शूट्स (Hop Shoots) को दुनिया की सबसे महंगी सब्जी कहा जाता है यह यूरोप, अमेरिका, कनाडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उगाई जाती है इसे उगाना बेहद मुश्किल होता है।

Image credits: our own

भारत में नहीं होती Hop Shoots की खेती

Hop Shoots की खेती भारत में नहीं होती है। हिमाचल में इसे उगाने की कोशिश की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली। इस सब्जी में कई औषधीय गुण होते हैं जिस वजह से यह काफी महंगी है।
 

Image credits: our own

Hop Shoots की खासियत

दुनिया की सबसे महंगी सब्जी Hop Shoots के फूल हॉप कोंस का इस्तेमाल बियर बनाने में होता है जबकि इसके पत्तों और टहनियां का यूज सब्जी बनाने में किया जाता है।

Image credits: our own

12 महीने होती है Hop Shoots की खेती

Hop Shoots की खेती 12 महीने की जाती है यह एक पर्वतीय पौधा है जिसमें कई सारे औषधीय गुण होते हैं यह 6 मीटर तक बढ़ सकता है और 20 साल तक जिंदा रह सकता है।
 

Image credits: our own

कितनी है Hop Shoots  की कीमत?

Hop Shoots को भारत में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं लेकिन यूरोप में यह फेमस सब्जी हैय़ जिसकी कीमत 85 से 95000 तक के बीच में है जिसे खरीदना मिडिल क्लास के बस में नहीं है।

Image credits: our own

क्यों इतनी महंगी सब्जी है Hop Shoots?

Hop Shoots को उगाने के लिएविशेष जलवायु की जरूरत होती है इसके पत्तों और फूलों की तुड़ाई में भी काफी खर्च आता है। इन्हें आसानी से नहीं खास टेक्निक से तोड़ा जाता है। 

Image credits: our own

दिल में होगी धक धक ! जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के बैकलेस ब्लाउज 

आगे-पीछे डोलेंगे सजना,जब पहनेंगी Divya Agarwal के ब्लाउज

हर कोई पूछेगा दाम,जब पहनेंगी Athiya Shetty की डिजाइनर ज्वेलरी

देखता रह जाएगा दीदी का देवर,पहनें Sara Tendulkar के आउटफिट