स्टार्स का फेवरेट बना 'गोवा',सामंथा प्रभु से मौनी रॉय तक ने रचाई शादी
Hindi

स्टार्स का फेवरेट बना 'गोवा',सामंथा प्रभु से मौनी रॉय तक ने रचाई शादी

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी
Hindi

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी

बॉलीवुड के स्टार कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है दोनों ने शादी को इंटिमेट रखा है।

Image credits: Social Media
बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा
Hindi

बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा

 गोवा बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है जहां पर उन्होंने सात फेरे लिए हैं रकुल प्रीत और जैकी भगनानी से पहले भी कई स्टार्स ऐसे हैं जो गोवा में शादी रचा चुके हैं।
 

Image credits: instagram
भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया
Hindi

भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया से 2017 में शादी रचाई थी। उन्होंने हर्ष सॉन्ग गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी यह शादी भी काफी ज्यादा लग्जरियस थी।
 

Image credits: pinterest
Hindi

मौनी रॉय-सूरज नांबियार

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी गोवा को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना था यहां पर उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ 2022 में सात फेरे लिए थे।

Image credits: pinterest
Hindi

युवराज सिंह- हेजल कीच

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर युवराज सिंह ने भी गोवा में शादी रचाई थी। उन्होंने 2016 में एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की थी। उनकी शादी प्योर इंडियन वेडिंग थी जिसकी खूब चर्चे थे।

Image credits: pinterest
Hindi

अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक अनीता हसनंदानी ने 2013 में रोहित रेड्डी के साथ गोवा में धूमधाम से शादी रचाई थी इसके चर्चे की भी जगत में हुए थे।
 

Image credits: pinterest
Hindi

शनाया ईरानी-मोहित सहगल

एक्टिंग के दम पर टीवी जगत में अलग पहचान बनाने वाली शनाया ईरानी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहित सहगल से गोवा में शादी रचाई थी जिसमें टीवी और बॉलीवुड जगत के कई स्टार शामिल हुए थे।

Image credits: pinterest
Hindi

समांथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य

समांथा प्रभु और नागा चैतन्य भले अब एक साथ ना हो लेकिन दोनों ने 2017 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी दोनों को लविंग कपल माना जाता था हालांकि 1 साल पहले दोनों का तलाक हो गया।
 

Image credits: pinterest

न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी

जिस पिता से सीखा क्रिकेट Sarfaraz Khan ने उन्हें दिया ऐसा गिफ्ट

बियर जैसा दुनिया की सबसे महंगी सब्जी का स्वाद,कीमत जान हो जाएंगे हैरान

दिल में होगी धक धक ! जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के बैकलेस ब्लाउज