Lifestyle

न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी

Image credits: our own

येलो साड़ी

न्यूली ब्राइड रकुल प्रीत सिंह की येलो साड़ी पहन सकती हैं। हैवी साड़ी की बजाय फैशन फॉलो करें और सिंपल साड़ी को सिल्वर ज्वेलरी से हैवी लुक दें। लाइट मेकअप लुक कंप्लीट करेगा।

Image credits: Instagram

फ्लोलर प्रिंट साड़ी

प्रिंटेड साड़ी कंफर्टेबल होने के साथ ग्लैम लुक देती है। आप इसे हैवी ब्लाउज संग पेयर करें। रकुल ने केवल ने लॉन्ग इयररिंग्स पहनें है। आप चाहें तो चोकर नेकलेस भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

फ्यूशिया साड़ी

फ्यूशिया कलर न्यूली ब्राइड पर खिलता है। आप इसे रकुल की तरह राउंड नेक ब्लाउज संग पेयर करें। सेटल मेकअप में गॉर्जियस लुक होगा। जो बिल्कुल अलग दिखेगा। 

 

 

Image credits: our own

नेट साड़ी

अगर कुछ अलग ट्राई करने का मन है तो रकुल प्रीत की सिल्वर नेट साड़ी ट्राई करें। ये साड़ी किसी फंक्शन में ही अच्छी लगेगी। एक्ट्रेस ने नेटेड ब्लाउज के साथ न्यूड मेकअप चुना है।

Image credits: insta

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क साड़ी में रकुल प्रीत हसीन लग रही हैं। उन्होंने हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप लाइट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

प्रिंटेड साड़ी

विंटेज लुक ग्लैमरस लगता है। आप प्रिंटेड साड़ी को ब्रालेट या फिर स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल होगा लुक उतना हटके लगेगा। 

Image credits: Google

रोज कलर साड़ी

रोज कलर प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस ने सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पेयर किया है जो फ्यूजन लुक क्रिएट कर रहा है। आप सिल्वर ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

सीक्वेंस वर्क साड़ी

सीक्वेंस वर्क साड़ी अट्रेक्टिव लुक देती है। किसी पार्टी-फंक्शन में जाना है तो इस साड़ी को च्वाइस बना सकती हैं। सीक्वेंस साड़ी के साथ ग्लॉसी मेकअप जंचता है। 

Image credits: Instagram

प्लेन साड़ी

इन दिनों प्लेन साड़ी का क्रेज है। आप भी रकुल की तरह प्लेन को डिजाइन ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी संग टीमअप कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा. 

Image credits: Instagram

जिस पिता से सीखा क्रिकेट Sarfaraz Khan ने उन्हें दिया ऐसा गिफ्ट

बियर जैसा दुनिया की सबसे महंगी सब्जी का स्वाद,कीमत जान हो जाएंगे हैरान

दिल में होगी धक धक ! जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के बैकलेस ब्लाउज 

आगे-पीछे डोलेंगे सजना,जब पहनेंगी Divya Agarwal के ब्लाउज