Lifestyle

कौन ये महिला जिसे Nita Ambani से ज्यादा प्यार करते Anant Ambani?

Image credits: instagram-lalitadsilva2965

अनंत की हुईं राधिका

इस साल की सबसे लग्जरी अनंत अंबानी की शादी हो गई हैं। उन्होंने 7 जन्मों के लिए राधिका मर्चेंट का हाथ थाम लिया है,इसी बीच वेडिंग की सेरेमनी फोटोज सामने आ रही है। 

Image credits: Instagram

इस महिला के साथ अनंत की बॉन्डिंग

दरअसल,सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की एक फोटो वायरल है,जहां वह मां नीता अंबानी,पत्नी राधिका के साथ एक अन्य महिला के साथ दिख रहे हैं,जिनका अंबानी फैमिली से खास रिश्ता है।

Image credits: instagram-lalitadsilva2965

कौन है ये महिला ?

दरअसल,ये महिला और कोई नहीं बल्कि अनंत अंबानी की नैनी है,जिन्होंने अनंत को पाला है। ललिता डीसिल्वा को शादी में बुलाकर अनंत ने साबित कर दिया कि वह अभी तक अपनी नैनी से प्यार करते हैं।

Image credits: instagram-lalitadsilva2965

नेनी संग अनंत की खास बॉन्डिंग

ललिता डीसिल्वा ने पोस्ट कर अनंत को शादी की बधाई देते हुए लिखा कि अनंत बचपन से बहुत अच्छे बच्चे थे,उन्हें लोगों को प्यार देना पसंद है। मैं अनंत-राधिका को शादी की बधाई देती हूं।

Image credits: instagram-lalitadsilva2965

मुकेश अंबानी के साथ आईं नजर

ललिता डीसिल्वा की फोटो मुकेश अंबानी के साथ भी है। यहीं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह नैनी होकर भी अंबानी फैमिली के कितना करीब हैं हर कोई ये तस्वीर देखता रह गया।

Image credits: instagram-lalitadsilva2965

नानी-मासी संग खिंचाई फोटो

बता दें, ललिता डीसिल्वा ने किड टेकिंग केयर जॉब की शुरुआत अनंत अंबानी से ही की थी,वह मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी की पूरी फैमिली को जानती हैं,जिसमें उनकी मां और बहन भी हैं।

Image credits: instagram-lalitadsilva2965

करीना कपूर के बच्चों की नैनी

ललिता डीसिल्वा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं,वह इस वक्त करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह की नैनी है। जिन्हें अक्सर जेह के साथ देखा जाता है। ये तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है।

Image credits: instagram-lalitadsilva2965

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Blouse Design

कढ़वा सोने-चांदी की Embroidery,बनारसी साड़ी में खूब लगीं Nita Ambani

साड़ी लवर हैं Disha Parmar,कलेक्शन देख हो जाएंगे मदहोश

Shayani Ekadashi: पूजा के लिए चुनें 8 लाल साड़ी, लगेंगी बेहद प्यारी