Lifestyle
वॉर्डरोब में कोरसेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए,जो आजकल खूब चलन में है। इस ब्लाउज में नेक को डीप रखते हुए अलग से स्लीव जोड़ी गई हैं वह नीचे की ओर मिरर बीट्स लगी हैं।
अनंत अंबानी की शादी में मल्टीकलर ट्रेंड में रहा,आने वाले दिनों में इसकी मांग बढ़ेगी। आप भी फैशनेबल दिखने के लिए वी नेक पैर्टन पर ब्लाउज सिलवाएं ये लहंगा-साड़ी दोनों संग जंचेगी।
रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इस प्लीजिंग नेकलाइन पर ऐसा पैर्टन चुन सकती हैं। स्मॉल ब्रेस्ट को शेप देने के लिए ये ब्लाउज बेस्ट है,साथ में हैवी जूलरी की बजाय चोकर नेकलेस चुनें।
लहंगे के साथ स्लीवलेस और ब्रालेट ब्लाउज का जमाना गया आप वी नेक पैर्टन पर बटरफ्लाई ब्लाउज चुन सकती हैं। बाजार में इस डिजाइन के ब्लाउज 2 हजार की रेंज में आराम से मिल जाएंगे।
कियारा ने फ्लोरल साटन ग्रीन लहंगे संग थ्रेड-शिमरी वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है,जहां पफ स्लीव ब्लाउज को यूनिक लुक दे रही हैं। आप टेलर से ये डिजाइन सिलवा सकती हैं।
लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो वन शोल्डर स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं,ये लहंगे के साथ अच्छा लगेगा बाजार में इस पैर्टन के ब्लाउज मिल जाएंगे लेकिन कोशिश करें इसे स्टिच कराएं।
अनन्या पांडे ने पिंक लहंगे के साथ वी नेक पैर्टन पर सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। यंग गर्ल्स ब्लाउज को ट्राई करें। एक्ट्रेस ने नो जूलरी स्ट्रेट हेयर संग लुक कंप्लीट किया है।