Lifestyle

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Blouse Design

Image credits: Pinterest

कोरसेट ब्लाउज विद स्लीव

वॉर्डरोब में कोरसेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए,जो आजकल खूब चलन में है। इस ब्लाउज में नेक को डीप रखते हुए अलग से स्लीव जोड़ी गई हैं वह नीचे की ओर मिरर बीट्स लगी हैं।

Image credits: Pinterest

वी नेक ब्लाउज

अनंत अंबानी की शादी में मल्टीकलर ट्रेंड में रहा,आने वाले दिनों में इसकी मांग बढ़ेगी। आप भी फैशनेबल दिखने के लिए वी नेक पैर्टन पर ब्लाउज सिलवाएं ये लहंगा-साड़ी दोनों संग जंचेगी। 

Image credits: Pinterest

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इस प्लीजिंग नेकलाइन पर ऐसा पैर्टन चुन सकती हैं। स्मॉल ब्रेस्ट को शेप देने के लिए ये ब्लाउज बेस्ट है,साथ में हैवी जूलरी की बजाय चोकर नेकलेस चुनें।

Image credits: Pinterest

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ स्लीवलेस और ब्रालेट ब्लाउज का जमाना गया आप वी नेक पैर्टन पर बटरफ्लाई ब्लाउज चुन सकती हैं। बाजार में इस डिजाइन के ब्लाउज 2 हजार की रेंज में आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

पफ स्लीव ब्लाउज

कियारा ने फ्लोरल साटन ग्रीन लहंगे संग थ्रेड-शिमरी वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है,जहां पफ स्लीव ब्लाउज को यूनिक लुक दे रही हैं। आप टेलर से ये डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो वन शोल्डर स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं,ये लहंगे के साथ अच्छा लगेगा बाजार में इस पैर्टन के ब्लाउज मिल जाएंगे लेकिन कोशिश करें इसे स्टिच कराएं।

Image credits: Pinterest

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

अनन्या पांडे ने पिंक लहंगे के साथ वी नेक पैर्टन पर सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। यंग गर्ल्स ब्लाउज को ट्राई करें। एक्ट्रेस ने नो जूलरी स्ट्रेट हेयर संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Pinterest

कढ़वा सोने-चांदी की Embroidery,बनारसी साड़ी में खूब लगीं Nita Ambani

साड़ी लवर हैं Disha Parmar,कलेक्शन देख हो जाएंगे मदहोश

Shayani Ekadashi: पूजा के लिए चुनें 8 लाल साड़ी, लगेंगी बेहद प्यारी

तोरई संग Katrina Kaif को पसंद हैं ये सब्जियां, आपको भी नहीं होगा यकीन