Lifestyle

साड़ी लवर हैं Disha Parmar,कलेक्शन देख हो जाएंगे मदहोश

Image credits: Disha Parmar/instagram

सीक्वेन साड़ी

डुअल शेड पर दिशा परमार की सीक्वेन साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज,सिल्वर इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप संग लुक पूरा किया है। आप भी ऐसी साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Disha Parmar/instagram

रफल साड़ी

एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए रफल साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं है। दिशा ने वाइब्रेंट मेकअप ओपन हेयर और ग्रीन नेकलेस संग लुक पूरा किया,आप इसे ब्रालेट ब्लाउज संग रिक्रिएट करें।

Image credits: Disha Parmar/instagram

वेलवेट साड़ी

वेलवेट साड़ी महफिल में बिल्कुल अलग लगती है। दिशा ने फ्लावर बॉर्डर वेलवेट साड़ी को जरदोजी वर्क पर्पल ब्लाउज संग वियर किया है। हैवी लुक के लिए बाजार से ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: Disha Parmar/instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

कम में बजट में स्टाइलिश लुक देने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। आप भी दिशा जैसी साड़ी 1000 के अंदर खरीद सकती हैं,हैवी लुक के लिए कंट्रास्ट जूलरी वियर करें।

Image credits: Disha Parmar/instagram

बनारसी साड़ी

मैरिड से अनमैरिड गर्ल्स पर बनारसी साड़ी फबती है। आप ट्रेडिनशल साड़ी की शौकीन है तो दिशा जैसी साड़ी चुनें। बाजार में बजट के अनुसार ये मिल जाएगी,साथ में मैचिंग जूलरी पहनना ना भूलें।

Image credits: Instagram

प्लेन साड़ी

आजकल प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज का चलन है,ज्यादातर हसीनाएं इस आउटफिट को पसंद करती हैं। ऐसे में अगर सेलेब फैशन देखत हैं तो ऐसी साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

लहंगा साड़ी

दिशा परमार की टिशू लहंगा साड़ी पार्टी-पूजा के लिए बेस्ट है। उन्होंने प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज और डायमंड-रूबी नेकलेस संग लुक पूरा किया है। साथ में न्यूड मेकअप खिल रहा है।

Image credits: Instagram

रेडी टू वियर साड़ी

सिल्वर कलर में दिशा परमार की रेडी टू वियर साड़ी भी शादी-पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। बाजार में इस पैर्टन की साड़ी समिल जाएंगी,जिसे आप डिजाइनर ब्लाउज संग रिक्रएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

फ्लोलर प्रिंट साड़ी

फ्लोलर प्रिंट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। दिशा परमार ने कैप स्लीव ब्लाउज के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं,साथ में हैवी इयररिंग्स चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: Instagram

Shayani Ekadashi: पूजा के लिए चुनें 8 लाल साड़ी, लगेंगी बेहद प्यारी

तोरई संग Katrina Kaif को पसंद हैं ये सब्जियां, आपको भी नहीं होगा यकीन

मॉडर्न- संस्कारी बहू का मिलेगा तमगा , चुनें श्र्लोका मेहता से Outfit

विष्णू को प्रिय है पीला रंग, एकादशी में चुनें 8 Latest Yellow Saree