Lifestyle

Shayani Ekadashi: पूजा के लिए चुनें 8 लाल साड़ी, लगेंगी बेहद प्यारी

Image credits: instagram

जरी बॉर्डर बनारसी साड़ी

पूजा के दौरान सिल्क की एम्ब्रॉयडरी से लेकर प्लेन साड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप वार्डरोब से प्लेन या बूटी वाली साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज वियर कर सकती हैं। 

 

Image credits: instagram

प्रिंटेड साड़ी

लाल रंग की प्रिंटेड साड़ियां शिफॉन से लेकर ऑर्गेंजा तक में लेटेस्ट प्रिंट और जरी बॉर्डर  में मिल जाती हैं। आप पूजा के दौरान ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

बूटी सिल्क साड़ी

सालों पुरानी बूटी प्रिंट साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप देवशयनी एकादशी में संदूक में रखी पुरानी सिल्क साड़ी से सजें।

Image credits: instagram

साटन प्लेन साड़ी

साटन साड़ियां अगर प्लेन भी होती है तब भी स्टनिंग लुक देती हैं। आप सीक्वेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ सीक्वेन फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

कटआउट एम्ब्रॉयडरी साड़ी

हैवी साड़ियों की बजाय आप  देवशयनी एकादशी में बॉर्डर से कटआउट एम्ब्रॉयडरी साड़ी भी पहन एकदम नई दुल्हन जैसी लग सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी जरूर पहनें।

Image credits: instagram

रफल साड़ी

भले ही रफल साड़ियां पार्टिवियर लुक के लिए पसंद की जाती हो लेकिन अबकी बार आप पूजा के लिए भी ऐसी साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी साड़ी

आजकल 3 D फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी का फैशन खूब चल रहा है। अपने वॉर्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर शामिल करें। आप ऐसी साड़ियों के साथ प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

तोरई संग Katrina Kaif को पसंद हैं ये सब्जियां, आपको भी नहीं होगा यकीन

मॉडर्न- संस्कारी बहू का मिलेगा तमगा , चुनें श्र्लोका मेहता से Outfit

विष्णू को प्रिय है पीला रंग, एकादशी में चुनें 8 Latest Yellow Saree

पति विकी कौशल से 6 गुना ज्यादा कमाती हैं Katrina Kaif,3 घरों की मालकिन