Lifestyle
पूजा के दौरान सिल्क की एम्ब्रॉयडरी से लेकर प्लेन साड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप वार्डरोब से प्लेन या बूटी वाली साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
लाल रंग की प्रिंटेड साड़ियां शिफॉन से लेकर ऑर्गेंजा तक में लेटेस्ट प्रिंट और जरी बॉर्डर में मिल जाती हैं। आप पूजा के दौरान ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।
सालों पुरानी बूटी प्रिंट साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप देवशयनी एकादशी में संदूक में रखी पुरानी सिल्क साड़ी से सजें।
साटन साड़ियां अगर प्लेन भी होती है तब भी स्टनिंग लुक देती हैं। आप सीक्वेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ सीक्वेन फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।
हैवी साड़ियों की बजाय आप देवशयनी एकादशी में बॉर्डर से कटआउट एम्ब्रॉयडरी साड़ी भी पहन एकदम नई दुल्हन जैसी लग सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी जरूर पहनें।
भले ही रफल साड़ियां पार्टिवियर लुक के लिए पसंद की जाती हो लेकिन अबकी बार आप पूजा के लिए भी ऐसी साड़ी चुन सकती हैं।
आजकल 3 D फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी का फैशन खूब चल रहा है। अपने वॉर्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर शामिल करें। आप ऐसी साड़ियों के साथ प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं।