लवलेटर से बनी ड्रेस में राधिका मर्चेंट,अनंत अंबानी पर खूब लुटाया प्यार

Lifestyle

लवलेटर से बनी ड्रेस में राधिका मर्चेंट,अनंत अंबानी पर खूब लुटाया प्यार

Image credits: Instagram
<p>क्रूज शिप पर हुए अनंत-राधिका के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन की फोटो सामने आ गई हैं। जहां लवलेटर लिखे गाउन में राधिका ने महफिल लूट ली तो अनंत अंबानी ब्लैक कोट-पैंट में नजर आएं। </p>

अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन

क्रूज शिप पर हुए अनंत-राधिका के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन की फोटो सामने आ गई हैं। जहां लवलेटर लिखे गाउन में राधिका ने महफिल लूट ली तो अनंत अंबानी ब्लैक कोट-पैंट में नजर आएं। 

Image credits: Instagram
<p>अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन 28-1 जून तक चला था। क्रूज पार्टी इटली से रवाना होकर नॉर्दन फ्रांस पहुंची थी। जहां 800 लोगों ने शिरकत की थी। वहीं 300 VVIP शामिल हुए थे।</p>

28-1 जून तक चला था फंक्शन

अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन 28-1 जून तक चला था। क्रूज पार्टी इटली से रवाना होकर नॉर्दन फ्रांस पहुंची थी। जहां 800 लोगों ने शिरकत की थी। वहीं 300 VVIP शामिल हुए थे।

Image credits: Instagram
<p>सॉटन फैब्रिक पर राधिका मर्चेंट ने ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया है। जहां फ्लोरल थ्री वर्क किया है। उन्होंने टियारा,सेटल मेकअप हैवी इयररिंग्स पहने हैं। अटायर में राजकुमारी से लग रही हैं। </p>

राधिका मर्चेंट का रॉयल लुक

सॉटन फैब्रिक पर राधिका मर्चेंट ने ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया है। जहां फ्लोरल थ्री वर्क किया है। उन्होंने टियारा,सेटल मेकअप हैवी इयररिंग्स पहने हैं। अटायर में राजकुमारी से लग रही हैं। 

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट की लवलेटर वाली ड्रेस

राधिका ने अनंत के लिए स्पेशल गाउन चुना था। जो लवलेटर प्रिंट से तैयार की गई थी जो उन्होंने 22 साल की उम्र में लिखे थे। जहां ऑफ शोल्डर गाउन को डायमंड नेकलेस संग पेयर किया है।

Image credits: Instagram

राधिका की व्हाइट-गोल्डन ड्रेस

दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने एक से बढ़कर ड्रेस कैरी की हैं। जहां व्हाइट-गोल्डन गाउन में वह अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन नो जूलरी संग कैरी किया है।

Image credits: Instagram

रेड मिडी में राधिका मर्चेंट

दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने बो डिजाइन की पिंक मिडी कैरी थी। जो बिल्कुल विंटेज लुक दे रही है। उन्होंने सेटल मेकअप और सिंपल इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: X

ईशा अंबानी के आउटफिट का कहर

ईशा ने राधिका को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने फ्लोरल थ्री डी वर्क रेड गाउन कैरी किया है। जहां हॉल्टर नेक डिजाइन में अपर साइड पर हैवी डिजाइन है। उन्होंने इयररिंग्स लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram

कॉन्सर्ट में ननद-भाभी की मस्ती

फंक्शन में कैटी पैरी की परफॉर्मेंस के दौरान राधिका सिल्वर-ब्लू |ऑप शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं तो वहीं ईशी अंबानी ने स्लीवलेस पैर्टन गाउन संग ग्रीन डायमंड सिल्वर नेकलेस चुना।

Image credits: Instagram

अनंत पर प्यार लुटाती नीता अंबानी

अनंत मुकेश और नीता अंबानी दोनों के चहेते हैं। अक्सर अंबानी कपल को छोटे पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है। वहीं प्री वेडिंग की फोटो सामने आई है जहा नीता अनंत को किस कर रही हैं। 

Image credits: Instagram

जी हां! ब्लड डोनेशन से कमजोरी नहीं, शरीर को पहुंचते हैं ये 5 फायदे

बुढ़ापे में लौट आएगी जवानी,जब स्टाइल करेंगी Kirron Kher जैसी 7 साड़ी

संडे पापा को दें Ice cream ट्रीट, घर पर तैयार हो जाएंगी ये 5 Ice cream

जम कर कहर बरपाते हैं, दुल्हन बनने वाली Sonakshi Sinha के 8 Ethnic Wear