Lifestyle
अगर आपको कुकिंग बिल्कुल नहीं आती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं।फादर्स डे 2024 में पापा के लिए सिंपल तरीके से तैयार होने वाली आइक्रीम आप बना सकते हैं।
4 कप फैट दूध, 1 कप (120 ग्राम) शुगर, 1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। दूध को सॉस पैन में आधा होने तक उबालें। मिक्सिंग बाउल में सभी सामग्री मिलाकर फ्रीजर में 8 घंटे के लिए रख दें।
400 ml कंडेंस्ड मिल्क, 2 कप व्हिपिंग क्रीम,1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। क्रीम को बाउल में निकालकर कुछ देर मिक्सर से मिक्स करें। फिर सभी सामग्री मिलाकर फ्रीजर में फ्रीज कर दें।
देढ़ कप दूध,आधा कप कोको पाउडर,1 कप चीनी,2 कप हैवी क्रीम,1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। क्रीम को बाउल में 2 मिनट के लिए मिक्स कर लें। अब सभी सामग्री मिलाकर फ्रीज कर दें।
1 आम,आधा कप शुगर,आधा लीटर दूध, 2 कप क्रीम। क्रीम और दूध को शुगर के साथ मिक्स कर लें। बाद में मैंगो पल्प मिलाकर मिक्चर को फ्रीजर में 8 घंटे के लिए रख दें। आम के टुकड़ों के साथ खाएं।
कोकोनट मिल्,आधा कप शुगर,1/4 चम्मच सॉल्ट,2 चम्मच कॉर्नस्टार्च, 1 चम्मच वेनिला एक्सट्रेट। कोकोनट मिल्क में शुगर, सॉल्ट, कॉर्न स्टार्च मिलाकर करीब दो मिनट तक पकाएं और फिर जमा दें।