संडे पापा को दें Ice cream ट्रीट, घर पर तैयार हो जाएंगी ये 5 Ice cream

Lifestyle

संडे पापा को दें Ice cream ट्रीट, घर पर तैयार हो जाएंगी ये 5 Ice cream

Image credits: pinterest
<p>अगर आपको कुकिंग बिल्कुल नहीं आती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं।फादर्स डे 2024 में पापा के लिए सिंपल तरीके से तैयार होने वाली आइक्रीम आप बना सकते हैं। </p>

फादर्स डे पर पापा के लिए बनाएं Ice cream

अगर आपको कुकिंग बिल्कुल नहीं आती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं।फादर्स डे 2024 में पापा के लिए सिंपल तरीके से तैयार होने वाली आइक्रीम आप बना सकते हैं। 

Image credits: pinterest
<p>4 कप फैट दूध, 1 कप (120 ग्राम) शुगर, 1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। दूध को सॉस पैन में आधा होने तक उबालें। मिक्सिंग बाउल में सभी सामग्री मिलाकर फ्रीजर में 8 घंटे के लिए रख दें। </p>

वेनिला आइसक्रीम (Vanilla Ice Cream)

4 कप फैट दूध, 1 कप (120 ग्राम) शुगर, 1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। दूध को सॉस पैन में आधा होने तक उबालें। मिक्सिंग बाउल में सभी सामग्री मिलाकर फ्रीजर में 8 घंटे के लिए रख दें। 

Image credits: pinterest
<p>400 ml कंडेंस्ड मिल्क, 2 कप व्हिपिंग क्रीम,1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। क्रीम को बाउल में निकालकर कुछ देर मिक्सर से मिक्स करें। फिर सभी सामग्री मिलाकर फ्रीजर में फ्रीज कर दें। </p>

कंडेंस्ड मिल्क वेनिला आइसक्रीम (Condensed Milk Ice cream )

400 ml कंडेंस्ड मिल्क, 2 कप व्हिपिंग क्रीम,1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। क्रीम को बाउल में निकालकर कुछ देर मिक्सर से मिक्स करें। फिर सभी सामग्री मिलाकर फ्रीजर में फ्रीज कर दें। 

Image credits: pinterest

चॉकलेट आइसक्रीम

देढ़ कप दूध,आधा कप कोको पाउडर,1 कप चीनी,2 कप हैवी क्रीम,1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट। क्रीम को बाउल में 2 मिनट के लिए मिक्स कर लें। अब सभी सामग्री मिलाकर फ्रीज कर दें। 

Image credits: pinterest

मैंगो आइक्रीम

1 आम,आधा कप शुगर,आधा लीटर दूध, 2 कप क्रीम। क्रीम और दूध को शुगर के साथ मिक्स कर लें। बाद में मैंगो पल्प मिलाकर मिक्चर को फ्रीजर में 8 घंटे के लिए रख दें। आम के टुकड़ों के साथ खाएं।

Image credits: pinterest

वेगन कोकोनट आइक्रीम

कोकोनट मिल्,आधा कप शुगर,1/4 चम्मच सॉल्ट,2 चम्मच कॉर्नस्टार्च, 1 चम्मच वेनिला एक्सट्रेट। कोकोनट मिल्क में शुगर, सॉल्ट, कॉर्न स्टार्च मिलाकर करीब दो मिनट तक पकाएं और फिर जमा दें।

Image credits: pinterest

जम कर कहर बरपाते हैं, दुल्हन बनने वाली Sonakshi Sinha के 8 Ethnic Wear

हुस्न की मल्लिका हैं Karan Johar की एक्ट्रेस,घायल कर देगा Saree Look

ईद पर चांद से ज्यादा खिलेंगी आप, वियर करें Mahira Khan के 8 सलवार सूट

दम भर के देखेंगे लोग,पहन कर तो देखें चिकनकारी साड़ी के साथ ये 8 Blouse