Lifestyle

जी हां! ब्लड डोनेशन से कमजोरी नहीं, शरीर को पहुंचते हैं ये 5 फायदे

Image credits: pinterest

ब्लड डोनेशन से स्ट्रेस होता है कम

ब्लड डोनेशन अगर किया जाए तो चिंता काफी कम महसूस होती है। व्यक्ति खुद को इमोशनली स्ट्रॉन्ग फील करता है। 

Image credits: pinterest

निगेटिव फीलिंग्स होती हैं दूर

दूसरों की हेल्प करने के लिए जब ब्लड डोनेशन किया जाता है तो व्यक्ति के अंदर मौजूद निगेटिव थॉट्स भी दूर होने लगते हैं। व्यक्ति को खुशी महसूस होती है।
 

Image credits: pinterest

लो ब्लड प्रेशर का खतरा कम

जो लोग ब्लड डोनेट करते हैं, उनका लो ब्लड प्रेशर होने का चांस कम होता है। वहीं कुछ स्टडीज ये भी बताती हैं कि ऐसे व्यक्ति में कुछ हद तक हार्ट डिसीज होने के चांस घट जाते हैं। 

Image credits: pinterest

ब्लड डोनेशन से स्किन होती है हेल्दी

ब्लड डोनेशन करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतरह रहता है। इस कारण से स्किन में एक्ने या पिंपल का खतरा कम हो जाता है। साथ ही स्किन ग्लो करती है।

Image credits: pinterest

ऐसे लोग जरूर करें ब्लड डोनेट

जिन लोगों को हेमोक्रोमैटोसिस बीमारी हो उन्हें भी ब्लड डोनेट करना चाहिए। ऐसे लोगों में आयरन के अधिक निर्माण को रोकने के लिए ब्लड डोनेशन जरूरी है। 

Image credits: pinterest

ब्लड डोनेशन से पहले पिएं पानी

खाली पेट ब्लड डोनेशन की सलाह नहीं दी जाती है। ब्लड डोनेट करने जा रहे हैं तो पर्याप्त पानी जरूर पिएं। ऐसा करने से वेंस ढूढ़ने में मदद मिलती है। 

Image credits: pinterest

ब्लड डोनेशन के बाद खाएं हेल्दी स्नैक्स

आपको ब्लड डोनेट करने के पहले ब्रेकफास्ट और ब्लड डोनेशन के बाद हेल्दी स्नैक्स लेने चाहिए। ऐसा करने से आपको चक्कर जैसा महसूस नहीं होगा। 

Image credits: pinterest

ले सकते हैं आयरमन टैबलेट्स

जब टीनएजर्स ब्लड डोनेट करते हैं तो उन्हें बाद में आयरन टैबलेट्स खाने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए ताकि शरीर में आयरन की कमी न हो।
 

Image credits: pinterest

बुढ़ापे में लौट आएगी जवानी,जब स्टाइल करेंगी Kirron Kher जैसी 7 साड़ी

संडे पापा को दें Ice cream ट्रीट, घर पर तैयार हो जाएंगी ये 5 Ice cream

जम कर कहर बरपाते हैं, दुल्हन बनने वाली Sonakshi Sinha के 8 Ethnic Wear

हुस्न की मल्लिका हैं Karan Johar की एक्ट्रेस,घायल कर देगा Saree Look