बॉलीवुड की एक्ट्रेस रही और अनुपम खेर की पत्नी किरण खैर 14 जून को 72 साल की हो गई हैं। ऐसे में आपके लिए उनकी साड़ी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
पोल्का डॉट साड़ी
पोल्का डॉट साड़ी की बात ही अलग है। आप दादी मां या खुद को सिल्क ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। किरण खेर ने साड़ी संग हैवी जूलरी और मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: Pinterest
कलमकारी ब्लाउज डिजाइन
अगर आप हैंडलूम साड़ी पसंद करती हैं तो किरण खेर जैसी कलमकारी साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। ये 2-4 हजार के मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने साड़ी संग सिल्वर जूलरी कैरी की है।
Image credits: Pinterest
बंधनी प्रिंट साड़ी
सिल्क पैर्टन पर बंधनी प्रिंट साड़ी में किरण खैर फैशन गोल्स दे रही है। आप पार्टी लुक के लिए ऐसी साड़ी चुन सकती हैं। साथ में गोल्डन मल्टीकलर नेकलेस प्यारा लगेगा।
Image credits: Pinterest
कांजीवरम साड़ी
अगर रॉयल लुक की तलाश है तो किरण खैर जैसी गोल्डन-व्हाइट फ्रैब्रिक पर आप कांजीवरम साड़ी भी चुन सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज औ हैवी चोकर नेकेलस पहन लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
गोल्डन साड़ी
गोल्डन साड़ी महफिल की जान होती है। आप भी डिफरेंट लुक चाहती हैं आप भी किरण खैर जैसी साड़ी चुन सकती है। ये 2-3 हजार में मिल जाएगी। साथ में सिल्वर जूलरी प्यारी लगेगी।
Image credits: Pinterest
फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी
कम बजट में सुंदर दिखना है तो किरण खैर जैसी फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी चुनें। ये 1500 में खरीद सकते हैं। साथ में मैचिंग नेकलेस और बन लुक आउटफिट संग फ्यूजन क्रिएट करेगा।