Lifestyle

बुढ़ापे में लौट आएगी जवानी,जब स्टाइल करेंगी Kirron Kher जैसी 7 साड़ी

Image credits: Pinterest

72 साल की हुई किरण खेर

बॉलीवुड की एक्ट्रेस रही और अनुपम खेर की पत्नी किरण खैर 14 जून को 72 साल की हो गई हैं। ऐसे में आपके लिए उनकी साड़ी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट साड़ी की बात ही अलग है। आप दादी मां या खुद को सिल्क ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। किरण खेर ने  साड़ी संग हैवी जूलरी और मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: Pinterest

कलमकारी ब्लाउज डिजाइन

अगर आप हैंडलूम साड़ी पसंद करती हैं तो किरण खेर जैसी कलमकारी साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। ये 2-4 हजार के मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने साड़ी संग सिल्वर जूलरी कैरी की है। 

Image credits: Pinterest

बंधनी प्रिंट साड़ी

सिल्क पैर्टन पर बंधनी प्रिंट साड़ी में किरण खैर फैशन गोल्स दे रही है। आप पार्टी लुक के लिए ऐसी साड़ी चुन सकती हैं। साथ में गोल्डन मल्टीकलर नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest

कांजीवरम साड़ी

अगर रॉयल लुक की तलाश है तो किरण खैर जैसी गोल्डन-व्हाइट फ्रैब्रिक पर आप कांजीवरम साड़ी भी चुन सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज औ हैवी चोकर नेकेलस पहन लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Pinterest

गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी महफिल की जान होती है। आप भी डिफरेंट लुक चाहती हैं आप भी किरण खैर जैसी साड़ी चुन सकती है। ये 2-3 हजार में मिल जाएगी। साथ में सिल्वर जूलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: Pinterest

फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी

कम बजट में सुंदर दिखना है तो किरण खैर जैसी फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी चुनें। ये 1500 में खरीद सकते हैं। साथ में मैचिंग नेकलेस और बन लुक आउटफिट संग फ्यूजन क्रिएट करेगा। 

Image credits: Pinterest

संडे पापा को दें Ice cream ट्रीट, घर पर तैयार हो जाएंगी ये 5 Ice cream

जम कर कहर बरपाते हैं, दुल्हन बनने वाली Sonakshi Sinha के 8 Ethnic Wear

हुस्न की मल्लिका हैं Karan Johar की एक्ट्रेस,घायल कर देगा Saree Look

ईद पर चांद से ज्यादा खिलेंगी आप, वियर करें Mahira Khan के 8 सलवार सूट