भाई के संगीत में Isha Ambani का बोल्ड लुक,खूबसूरती देख शरमाएं पतिदेव
Image credits: instagram
भाई के संगीत में ईशा अंबानी का अवतार
भाई अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में बहन ईशा अंबानी ने भाभी राधिका मर्चेंट को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने इटालियन ब्रांड schiaparelli की कस्टम कोचर ब्लू साड़ी वियर की है।
Image credits: instagram
स्टेटमेंट लुक से गिराईं बिजलियां
संगीत सेरेमनी के लिए ईशा अंबानी ने एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट का तड़का होगा ब्लू सा़ड़ी वियर की है। जिसके साथ सिल्वर ब्लाउज प्यारा लग रहा है।
Image credits: instagram
ऑफ शोल्डर गाउन में लगीं प्यारी
ईशा अंबानी का ब्लू गाउन सिजलिंग लुक क्रिएट कर रहा है। उन्होंने फैशन बरकरार रखने के लिए स्टेटमेंट जूलरी कैरी की है। इसमें डाममंड चोकर नेकलेस और मांगटीका है।
Image credits: instagram
वाइब्रेंट मेकअप संग लुक कंप्लीट
ईशा अंबानी ने ब्लू के साथ न्यूड की जगह वाइब्रेंट मेकअप चुना। स्मोकी आइज,ग्लोइंग टेक्चर और ब्राउन लिप शेड लुक में चार चांद लग रहा है।