जीरो शुगर,लो फैट, प्रोटीन खाकर Anant Ambani ने घटाया था 108 किलो वज़न
Hindi

जीरो शुगर,लो फैट, प्रोटीन खाकर Anant Ambani ने घटाया था 108 किलो वज़न

108 किलो वज़न घटाया था  अनंत ने
Hindi

108 किलो वज़न घटाया था  अनंत ने

अपनी प्री वेडिंग सेरेमनी से पहले  अनंत अंबानी ने अपना  वेट 108 ,किलो कम कर लिया था। महज़ 18 महीनों अनंत फैट टू फिट हो गए थे । 

 

Image credits: our own
जंक फूड से बनाई थी दूरी
Hindi

जंक फूड से बनाई थी दूरी

अनंत अंबानी जंक फूड के बहुत शौकीन थे लेकिन वेट लॉस के दौरान उन्होंने दो सालों तक जंक फूड छोड़ दिया था। 

 

Image credits: our own
डेयरी प्रोडक्ट से वेट लॉस कम किया था अनंत
Hindi

डेयरी प्रोडक्ट से वेट लॉस कम किया था अनंत

वेट लॉस के दौरान अनंत ने डाइट में जीरो शुगर, कम फैट,लो कार्ब और हाई प्रोटीन की चीजों को शामिल किया था। डाइट में अनंत  हरी सब्जियां, स्प्राउट, दूध और डेयरी प्रोडक्ट ही लिया करते थे। 

 

Image credits: our own
Hindi

डेली 21 किलोमीटर चलते थे अनंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत ने वेट लॉस के लिए लॉस एंजिल्स के डॉक्टरों की सलाह ली थी। इस दौरान वो डाइट के साथ रोजाना 5 घंटे वर्कआउट करने के साथ-साथ लगभग 21 किमी पैदल चलते थे।

 

Image credits: our own
Hindi

फिर कैसे बढ़ा अनंत का वेट

एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि, अनंत को अस्थमा है, जिसकी वजह से उन्हें स्टेरॉयड लेना पड़ता है। इसलिए उनका वजन बढ़ जाता है। 

Image credits: our own
Hindi

अनंत ने इन टिप्स को किया था फॉलो

डाइट और वर्कआउट  के साथ-साथ अंनत योग और वेट ट्रेनिंग भी किया करते थे।इस रूटीन को अनंत अंबानी ने दो सालों तक फॉलो किया, जिसके बाद वो बहुत ज्यादा पतले हो गए थे।

Image credits: our own

एक लीटर दूध और चिकन खा कर वेट कम किया Mahendra Singh Dhoni ने

आलिया,करीना फेल है Pakistani Actress के सामने,साड़ी में लगती है अप्सरा

सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है Aishwarya Rajesh के लाइट शेड कॉटन सूट

अंबानी जैसे इस अरबपति के खर्च, पिरामिडो के बीच WWE स्टार से रचाई शादी