Lifestyle

आलिया,करीना फेल है Pakistani Actress के सामने,साड़ी में लगती है अप्सरा

Image credits: our own

सिल्वर  साड़ी

माहिरा खान ने यहां सैटिन सिल्वर  साड़ी पहना है।  माहिरा ने इसके साथ एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज पहना है।  लाइट मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है जिस में वो ग्रेसफुल लग रही हैं। 

Image credits: our own

वाइट साड़ी

वाइट प्रिंटेड साड़ी के साथ माहिरा ने सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो डिसेंट लग रही हैं। 

Image credits: our own

बीज प्रिंटेड साड़ी

अगर आप ऑफिस फंक्शन के लिए साड़ी ढूंढ रही हैं तो माहिरा खान की इस प्रिंटेड साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। माहिरा ने इसके साथ ड्राप डाउन इयररिंग पहनी है। 

Image credits: our own

यलो कॉटन साड़ी

गर्मियों में माहिरा की ये कॉटन साड़ी स्मार्ट भी लगेगी और कम्फर्टेबल भी। इस साड़ी को पहन कर आप हल्दी फंक्शन में जा सकती हैं। 

Image credits: our own

मरून प्लेन साड़ी

प्लेन साड़ी का फैशन वापिस आ चुका है।  मरून प्लेन साड़ी के साथ माहिरा ने सिल्वर स्टोन नेकलेस पहना है। इसके साथ मोतियों की माला प्यारी लगेगी। 

Image credits: our own

वाइट फ्लोरल साड़ी

गर्मियों में फ्लोरल साड़ी आंखों को ठंडक देती हैं।  माहिरा ने वाइट फ्लोरल साड़ी पर ड्राप डाउन इयररिंग पहना है। इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग प्यारी लगेगी। 

Image credits: our own

सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ माहिरा ने रेड सिल्क शॉल लिया है।  गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी में वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही। 

Image credits: our own

सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है Aishwarya Rajesh के लाइट शेड कॉटन सूट

अंबानी जैसे इस अरबपति के खर्च, पिरामिडो के बीच WWE स्टार से रचाई शादी

मिल्क, ब्रेड और दही खा कर Sonu Sood ने बनाया Six-Pack Abs

फिर कभी नहीं झड़ेंगे बाल,बस लगाकर देखें ये हरी चीज