OMG! अंबानी फंक्शन की जान बनें ये 8 ब्लाउज,आलिया-जाह्नवी ने लूटी महफिल
lifestyle Jul 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी
अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं। बाद में आशीर्वाद सेरेमनी हुई। जहां पीएम मोदी, शंकराचार्य बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। ऐसे में आपके लिए सेलेब्स ब्लाउज लाए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
महफिल में छाया आलिया भट्ट का ब्लाउज
आलिया भट्ट ने आशीर्वाद सेरेमनी पर थ्री डी फ्लावर लहंगा चुना।उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ब्लाउज कैरी किया उन्होंने डबल लेयर नेकलेस पहना। आप भी लहंगा-साड़ी संग इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
खुशी कपूर बनी फैशन क्वीन
खुशी कपूर ने अनंत-राधिका के फंक्शन में गोल्डन पिंक थ्रेड-क्रिस्टल वर्क लहंगा चुना। जिसके साथ उन्होंने हैगिंग पैर्टन ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव ब्लाउज में एक्स्ट्रा स्ट्रिप लगी है।
Image credits: Our own
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
सिल्वर गोल्डन नेटेड साड़ी में मानुषी छिल्लर का गॉर्जियस अवतार दिखा। साड़ी को चार चांद वी नेक मिरर वर्क ब्लाउज लग रहा है। बोल्ड मेकअप और सिल्वर नेकपीस प्यारा लग रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
सिंपल ब्लाउज डिजाइन
शनाया कपूर ने अंबानी फंक्शन में सिंपल रेड लहंगा चुना। जिसमें ब्रोकेड सीक्वेन वर्क है। उन्होंने बोल्ड ब्लाउज की जगह राउंड नेक ब्लाउज,सिल्वर और रेड नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया.
Image credits: our own
Hindi
कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग पहनना पसंद है तो दिशा पटानी जैसा कोर्सेट ब्लाउज भी चुन सकती है। जो नेकलाइन को फ्लॉन्ट करतता है। एक्ट्रेस ने नेकपीस वियर किया है आप चाहे तो नो जूलरी लुक चुनें।
Image credits: our own
Hindi
वन स्ट्रिप ब्लाउज
शिमरी साड़ी महफिल में जान डाल देती है। आप भी सीक्वेन या शिमरी वर्क साड़ी को हैवी फ्लावर वर्क ब्रालेट या वन स्ट्रिप ब्लाउज संग चुने। बाजार में ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: our own
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
अगर बनारसी-सिल्क साडि़यां पहनती है लेकिन बार-बार एक ही तरह के पहनकर बोर होग ई हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज चुन सकती हैं, जो स्टनिंग लुक देता है।