OMG! अंबानी फंक्शन की जान बनें ये 8 ब्लाउज,आलिया-जाह्नवी ने लूटी महफिल

Lifestyle

OMG! अंबानी फंक्शन की जान बनें ये 8 ब्लाउज,आलिया-जाह्नवी ने लूटी महफिल

Image credits: Our own
<p>अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं। बाद में आशीर्वाद सेरेमनी हुई। जहां पीएम मोदी, शंकराचार्य  बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। ऐसे में आपके लिए सेलेब्स ब्लाउज लाए हैं। </p>

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं। बाद में आशीर्वाद सेरेमनी हुई। जहां पीएम मोदी, शंकराचार्य  बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। ऐसे में आपके लिए सेलेब्स ब्लाउज लाए हैं। 

Image credits: Instagram
<p>आलिया भट्ट ने आशीर्वाद सेरेमनी पर थ्री डी फ्लावर लहंगा चुना।उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ब्लाउज कैरी किया उन्होंने डबल लेयर नेकलेस पहना। आप भी लहंगा-साड़ी संग इसे चुन सकती हैं। </p>

महफिल में छाया आलिया भट्ट का ब्लाउज

आलिया भट्ट ने आशीर्वाद सेरेमनी पर थ्री डी फ्लावर लहंगा चुना।उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ब्लाउज कैरी किया उन्होंने डबल लेयर नेकलेस पहना। आप भी लहंगा-साड़ी संग इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Our own
<p>खुशी कपूर ने अनंत-राधिका के फंक्शन में गोल्डन पिंक थ्रेड-क्रिस्टल वर्क लहंगा चुना। जिसके साथ उन्होंने हैगिंग पैर्टन ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव ब्लाउज में एक्स्ट्रा स्ट्रिप लगी है। </p>

खुशी कपूर बनी फैशन क्वीन

खुशी कपूर ने अनंत-राधिका के फंक्शन में गोल्डन पिंक थ्रेड-क्रिस्टल वर्क लहंगा चुना। जिसके साथ उन्होंने हैगिंग पैर्टन ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव ब्लाउज में एक्स्ट्रा स्ट्रिप लगी है। 

Image credits: Our own

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर गोल्डन नेटेड साड़ी में मानुषी छिल्लर का गॉर्जियस अवतार दिखा। साड़ी को चार चांद वी नेक मिरर वर्क ब्लाउज लग रहा है। बोल्ड मेकअप और सिल्वर नेकपीस प्यारा लग रहा है। 

Image credits: Our own

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

शनाया कपूर ने अंबानी फंक्शन में सिंपल रेड लहंगा चुना। जिसमें ब्रोकेड सीक्वेन वर्क है। उन्होंने बोल्ड ब्लाउज की जगह राउंड नेक ब्लाउज,सिल्वर और रेड नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया.

Image credits: our own

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग पहनना पसंद है तो दिशा पटानी जैसा कोर्सेट ब्लाउज भी चुन सकती है। जो नेकलाइन को फ्लॉन्ट करतता है। एक्ट्रेस ने नेकपीस वियर किया है आप चाहे तो नो जूलरी लुक चुनें। 

Image credits: our own

वन स्ट्रिप ब्लाउज

शिमरी साड़ी महफिल में जान डाल देती है। आप भी सीक्वेन या शिमरी वर्क साड़ी को हैवी फ्लावर वर्क ब्रालेट या वन स्ट्रिप ब्लाउज संग चुने। बाजार में ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

अगर बनारसी-सिल्क साडि़यां पहनती है लेकिन बार-बार एक ही तरह के पहनकर बोर होग ई हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज चुन सकती हैं, जो स्टनिंग लुक देता है। 

Image credits: our own

अनंत के फंक्शन में ऐश्वर्या राय से दोगुना फैशनेबल दिखीं बेटी आराध्या

कस्टम Saree में महफिल लूट ले गईं मीरा राजपूत, शाहिद की आंखों में खोईं

Shubh Aashirvaad: लहंगे में पेंटिंग,कमल के गजरे से सजीं राधिका मर्चेंट

'पुष्पा झुकेगा नहीं' पोज में रश्मिका, Anant function 2 में Celebs Look