Hindi

राजमहल से कम नहीं Mukesh Ambani का ये होटल,सुविधाओ में एंटिलिया भी फेल

Hindi

अनंत-राधिका की पोस्ट वेडिंग

अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसी बीच  रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों का पोस्ट वेडिंग फंक्शन लंदन के स्टोक पार्क होटल को 2 महीने के लिए बुक किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

2021 में मुकेश अंबानी ने खरीदा होटल

मुकेश अंबानी ने साल 2021 में 7 स्टार इस होटल को दो महीनें यानी सितंबर तक के लिए बुक किया है लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही इन बातों को होटल ने आधारहीन करार दिया है। 

Image credits: instagram- stokepark
Hindi

आलीशान है स्टोक पॉर्क होटल

अंबानी फैमिली के स्वामित्व वाले स्टोक पार्क होटल किसी राजमहल से कम नहीं है। लंदन में स्थित ये जगह अरबपतियों और बिजनेसमैन की स्टे एरिया है,जिसके लिए वह करोड़ों खर्च करते हैं।

Image credits: instagram- stokepark
Hindi

300 एकड़ में फैला स्टोक पार्क होटल

Stok Park Hotel लंदन के आउटर एरिया बकिंगमशायर में स्थित है। इसे 300 एकड़ में बनाया गया है। जहां हर लग्जरी सुविधा मौजूद है। यहां टेनिस-गोल्फ कोर्स है। 

Image credits: instagram- stokepark
Hindi

Stok Park में स्थित 50 कमरें

मुकेश अंबानी के इस आलीशान होटल में 49 कमरे स्थित है। जहां विंटेज मॉर्डन का इंटीरियर है। इसके यहां तीन 3 डाइनिंग रेस्टोरेंट, 13 टेनिस कोर्ट और 4 हजार वुर्ग फुट में फैला जिम है। 

Image credits: instagram- stokepark
Hindi

नहीं देखा होगा ऐसा स्पा सेंटर

Stock Park होटल में स्पा सेंटर नेचर की थीम पर है। जहां गेस्ट घंटो बैंठकर समय बिता सकते हैं। यहां पर इनडोर-आउटडोर स्विमिंग पूल भी हैं। साथ ही 27 हॉल गोल्फ कोर्स इसे खास बनाते हैं। 

Image credits: instagram- stokepark
Hindi

सर्दियों में स्वर्ग से कम नहीं Stoke Park

सर्दियों के मौसम में Stoke Park Hotel की खूबसूरती देखते बनती है। चारो तरफ बर्फ और दूर-दूर तक लंदना नजारा खास बनाता है। वहीं यहां की लग्जरी सुविधाएं अनफॉर्गेबल एक्सपीरियंस देती हैं।

Image credits: instagram- stokepark
Hindi

पोस्ट वेडिंग बातों की सच्चाई?

अनंत-राधिक की पोस्ट वेडिंग फंक्शन के लिए तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। वहीं होटल की तरफ से फंक्शन ना होने का बयान जा किया गया है। ऐसे में अंबानी फैमिली इसका सच बता सकती हैं।

Image credits: instagram- stokepark

रक्षाबंधन में लगेंगी तीखी मिर्च,स्टाइल करें Sanjeeda Sheikh के Blouse

69 में दिखेंगी 29 की, जब हाथों में लेंगी Rekha के स्टाइलिश Handbags

रक्षाबंधन में पहनें Shraddha Kapoor से साड़ी-सूट,बजट में हो जाएगा काम

Kargil Vijay Diwas 2024: संदेश भेजकर मन में जगाएं देशभक्ति का जज्बा