Lifestyle
गोल्डन सीक्वेन वर्क लहंगे को हटकर लुक देते हुए संजीदा ने स्क्वायर कट ब्लाउज कैरी किया। जहां नेकलाइन ब्रॉड औऱ क्लीवेज डीप है । रक्षाबंधन पर इसे कैरी कर स्टनिंग लग सकती हैं।
रक्षाबंधन 2024 पर लहंगा पहनने का प्लान है तो संजीदा शेख जैसा पान डिजाइन पर ब्लाउज चुनें। नेकलाइन को डीप रखते हुए फुल स्लीव दी गई हैं जो आउटफिट में चार्म जोड़ रहा है।
यंग गर्ल्स को डीप नेक ब्लाउज खूब पसंद आते हैं। राखी पर साड़ी पहनने वाली हैं तो प्लेन साड़ी स्ट्रेपी सीक्वेन वर्क ब्लाउज संग टीमअप करें। साथ में हैवी नेकलेस इयररिग्स प्यारा लगेगा।
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देने के लिए परफेक्ट है। संजीदा शेख ने इसे गोल्डन चिकनकरी लहंगे के साथ टीमअप किया है, आप इसे साड़ी संग भी वियर कर महफिल लूट सकती हैं।
ट्रायुंगलर ब्लाउज डिजाइन संजीदा शेख को और ज्यादा हसीन बना रहा है। उन्होंने नेक को कुछ ज्यादा ही डीप रखा है। आप चाहे तो इस पैर्टन में कम डीप ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैं।
ब्लैक-गोल्डन वेलवेट लहंगे को यूनिक टच देते हुए संजीदा शेख ने ब्राउन सीक्वेन वर्क ब्लाउज टीमअप किया है। उन्होंने लुक को मिनिमल रखते हुए केवल हैवी इयररिंग्स पहने हैं।
बैक फ्लॉन्ट करने के लिए संजीदा शेख का ब्रॉड बैकलेस ब्लाउज परफेक्ट है। जहां वी नेक डिजाइन दी गई है। बॉटम में हुक के साथ छोटे-छोटे टेसल लगे हैं जो ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
पफ स्लीव ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। आप वी नेक डिजाइन को लाइट डीप रखते हुए आप टेलर से इसे सिलवा सकती हैं। बाजार में ऐसे ब्लाउज 700-800 रुपए में मिल जाएंगे।
व्हाइट लहंगे को कंट्रास्ट टच देते हुए संजीदा शेख का डीप प्लीजिंग वी नेक ब्लाउज भी रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं। आप भी हैवी चांदबालियों, स्ट्रेट हेयर के साथ लुक पूरा करें।