Lifestyle

रक्षाबंधन में लगेंगी तीखी मिर्च,स्टाइल करें Sanjeeda Sheikh के Blouse

Image credits: instagram- iamsanjeeda

स्क्वायर कट ब्लाउज

गोल्डन सीक्वेन वर्क लहंगे को हटकर लुक देते हुए संजीदा ने स्क्वायर कट ब्लाउज कैरी किया। जहां नेकलाइन ब्रॉड औऱ क्लीवेज डीप है । रक्षाबंधन पर इसे कैरी कर स्टनिंग लग सकती हैं। 

Image credits: Instagram

पान डिजाइन ब्लाउज

रक्षाबंधन 2024 पर लहंगा पहनने का प्लान है तो संजीदा शेख जैसा पान डिजाइन पर ब्लाउज चुनें। नेकलाइन को डीप रखते हुए फुल स्लीव दी गई हैं जो आउटफिट में चार्म जोड़ रहा है।

Image credits: instagram- iamsanjeeda

डीप नेक ब्लाउज

यंग गर्ल्स को डीप नेक ब्लाउज खूब पसंद आते हैं। राखी पर साड़ी पहनने वाली हैं तो प्लेन साड़ी स्ट्रेपी सीक्वेन वर्क ब्लाउज संग टीमअप करें। साथ में हैवी नेकलेस इयररिग्स प्यारा लगेगा। 

Image credits: Instagram

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देने के लिए परफेक्ट है। संजीदा शेख ने इसे गोल्डन चिकनकरी लहंगे के साथ टीमअप किया है, आप इसे साड़ी संग भी वियर कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ट्रायुंगलर ब्लाउज डिजाइन

ट्रायुंगलर ब्लाउज डिजाइन संजीदा शेख को और ज्यादा हसीन बना रहा है। उन्होंने नेक को कुछ ज्यादा ही डीप रखा है। आप चाहे तो इस पैर्टन में कम डीप ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

हैवी स्ट्रिप ब्लाउज

ब्लैक-गोल्डन वेलवेट लहंगे को यूनिक टच देते हुए संजीदा शेख ने ब्राउन सीक्वेन वर्क ब्लाउज टीमअप किया है। उन्होंने लुक को मिनिमल रखते हुए केवल हैवी इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda

ब्रॉड बैकलेस ब्लाउज

बैक फ्लॉन्ट करने के लिए संजीदा शेख का ब्रॉड बैकलेस ब्लाउज परफेक्ट है। जहां वी नेक डिजाइन दी गई है। बॉटम में हुक के साथ छोटे-छोटे टेसल लगे हैं जो ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। आप वी नेक डिजाइन को लाइट डीप रखते हुए आप टेलर से इसे सिलवा सकती हैं। बाजार में ऐसे ब्लाउज 700-800 रुपए में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda

डीप प्लीजिंग नेकाइन ब्लाउज

व्हाइट लहंगे को कंट्रास्ट टच देते हुए संजीदा शेख का डीप प्लीजिंग वी नेक ब्लाउज भी रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं। आप भी हैवी चांदबालियों, स्ट्रेट हेयर के साथ लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda

69 में दिखेंगी 29 की, जब हाथों में लेंगी Rekha के स्टाइलिश Handbags

रक्षाबंधन में पहनें Shraddha Kapoor से साड़ी-सूट,बजट में हो जाएगा काम

Kargil Vijay Diwas 2024: संदेश भेजकर मन में जगाएं देशभक्ति का जज्बा

फैशनेबल अदाओं का चलेगा जादू, पहन कर देखें Pashmina Roshan से 8 Blouse