Lifestyle

गालों में छा जाएगी गुलाली,जब BF के साथ डेट में पहनेंगी अनन्या सी ड्रेस

Image credits: instagram/Ananya panday

फर शॉर्ट ड्रेस

लंबी और छोटे ब्रेस्ट वाली लड़कियों में अनन्या पांडे जैसी फर शॉर्ट ड्रेस सेक्सी और हॉट लुक देगी। आप डेट नाइट के लिए ऐसी ड्रेस चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Ananya panday

कटआउट ड्रेस

वेलवेट लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो एब्डॉमन और चेस्ट के बीच कटआउट ड्रेस चूज करें। सीजलिंग लुक के लिए ऐसी ड्रेस ली जा सकती है। 

Image credits: instagram/Ananya panday

हाई थाई स्लिट ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए सीक्वेंन हाई थाई स्लिट ड्रेस के क्या ही कहनें। आप ड्रेस के साथ हूप्स पहन लुक पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Ananya panday

लेदर शॉर्ट ड्रेस

लेदर ड्रेस का लुक एलिगेंट लगता है। आप ऐसी ड्रेस के साथ मैसी बन और कानों में स्टड्स कैरी कर लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram/Ananya panday

मटैलिक बॉडीकॉन ड्रेस

मटैलिक ड्रेस की शाइन किसी को भी अट्रेक्ट कर सकती है। आप अनन्या पांडे जैसी मटैलिक ड्रेस 2000 रुपये की कीमत में आसानी से खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/Ananya panday

ऑफ शोल्डर ड्रेस

लुक रिवील करना पसंद है तो अनन्या की तरह ब्रालेट पैटर्न में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन डेट नाइट में जाएं। ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी पहनने की भूल न करें। 

Image credits: instagram/Ananya panday

सीक्वेन नूडल स्ट्रैप ड्रेस

पार्टीवियर लुक के लिए अनन्या पांडे की सीक्वेन नूडल स्ट्रैप ड्रेस कमाल लुक दे रही हैं। ऐसी शाइनिंग ड्रेस पहन आप बला खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: instagram/Ananya panday

ईद पर सब देंगे ईदी, जब बनाएंगी स्पेशल 9 पाकिस्तानी नॉनवेज रेसिपी

सोनाक्षी के चेहरे पर उठे थे सवाल, पिता की Ex रीना रॉय से बार-बार की...

90 से 60 हो जाएगा वजन, बस रोज अपनाए Sonakshi Sinha का डाइट प्लान

नहीं कम होगा Vitamin B12, घर में छुपा है पैरो की जलन और कमजोरी का तोड़