Hindi

लगेंगी कातिल हसीना जब कैरी करेंगी Ananya Pandey की 10 साड़ियां

Hindi

लेयर साड़ी

लेयर साड़ी लगभग हर किसी के पास होती है। आप भी अनन्या पांडे की तरह हैवी ब्रालेट ब्लाउज और राइड साइड यूनिक वे में पल्लू ले सकती हैं जो डिफरेंट लुक देगा। मिनमल मेकअप लुक संग जंचेगा।

Image credits: insta
Hindi

स्टोनवर्क साड़ी

सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज संग एक्ट्रेस ने ग्रीन नेट स्टोनवर्क साड़ी वियर की है। जो सेसी लग रही है। उन्होंने चोकर नेकलेस और ग्लॉसी मेकअप चुना। वेडिंग पार्टी के लिए आप भी ऐसा लुक चुनें।

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी बजट फ्रेंडली होती है। इन दिनों ऑफ व्हाइट कलर का ट्रेंड है। आप सीक्वेंस साड़ी को ब्रालेट या स्लीवलेस ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग वियर करें। मिनिमल मेकअप लुक संग खिलेगा।

Image credits: insta
Hindi

येलो साड़ी

येलो ऑर्गेंसा साड़ी को अनन्या ने यू शेप नेकलाइन ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप किया है। सिंपल-सोबर लुक के लिए ये साड़ी बेस्ट है। आप इसे पूजा-पाठ में भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

 अनन्या पांडे की ब्लू साड़ी अनमैरिड गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज और पतले चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। अगर स्टाइलिश दिखना है तो ये अटायर चुन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

आइवरी साड़ी

आइवरी साड़ी थोड़ी महंगी होती है लेकिन ग्लैमरस लुक देती है। एक्ट्रेस ब्रालेट ब्लाउज संग साड़ी को वियर किया है जो ग्लैमरस और सेक्सी लुक दे रही है।  शादी में ये साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

डार्क कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी मैरिड-अनमैरिड दोनों पर खिलेगी। आप अनन्या की तरह स्मोकी आइज न्यूड लिपिस्टक और हैवी इयररिंग्स संग फ्लोरल प्रिंट साड़ी को वियर कर गजब का लुक 

Image credits: insta
Hindi

रेड शिमरी साड़ी

अगर आप डार्क कलर पहनना पसंद करती हैं तो अनन्या पांडे की रेड शिमरी साड़ी ट्राई करें जो सेसी लुक दे रही है। एक्ट्रेस ने मिनिमल ज्वेलरी और फुल स्लीव ब्लाउज चुना है जो यूनिक लग रहा है।

Image credits: insta

बापू को पहले से था मौत का आभास,आखिर वक्त में बोले....

Munawar Faruqui के आगे पस्त हुए Bigg Boss,यूं कॉमेडियन ने मारी बाजी

अब मिलेगा Sexy फिगर,जानें Janhvi Kapoor का फिटनेस मंत्र

सर्दियों में लगेंगी सेक्सी ! स्टाइल करें भूमि पेडनेकर के ब्लाउज डिज़ाइन